2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में जीरे की मंडी शुरू: किसानों को मिला उच्चतम भाव

जैसलमेर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को जीरे की खरीद शुरू हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मंडी समिति प्रशासक परसाराम सैनी ने गणेश पूजन कर नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को जीरे की खरीद शुरू हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मंडी समिति प्रशासक परसाराम सैनी ने गणेश पूजन कर नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की। इस मौके पर मंडी में जीरा लाने वाले पहले पांच किसानों का सम्मान किया गया।

22,100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे भाव

मंडी प्रशासन के अनुसार, जीरे का अधिकतम भाव 22,100 रुपए और न्यूनतम भाव 18,700 रुपये प्रति क्विंटल रहा। प्रशासक परसाराम सैनी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि किसानों को उनकी उपज का सर्वोत्तम मूल्य दिलाने के लिए खुली बोली प्रक्रिया अपनाएं। इससे स्थानीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा, रोजगार सृजित होंगे और किसानों को अपनी फसल बाहर ले जाकर बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि बजट 2024-25 में जैसलमेर में जीरा मंडी की घोषणा की गई थी, जिसके तहत यह खरीद प्रक्रिया शुरू हुई है।
राजू सिंह भाटी, देरावर सिंह और शोभपूरी सहित अन्य किसानों ने अन्य किसानों से मंडी में जीरा बेचने की अपील की, ताकि उन्हें सही और अधिकतम मूल्य मिल सके।

किसानों को मिलेगा अधिकतम मूल्य

मंडी समिति सचिव रामप्रतापसिंह ने कहा कि किसानों को पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया से अधिकतम मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। किसान से अपनी उपज बाहर न बेचकर मंडी में लाएं और उचित दाम पाएं।