
धूड़सर प्लांट के निदेशक को किया सम्मानित
जैसलमेर/पोकरण. क्षेत्र के धूड़सर में लगे धीरुभाई अंबानी सोलर प्लांट में चल रहे थर्मल प्लांट में विद्युत उत्पादन करने पर दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्लांट के निदेशक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि धूड़सर गांव में रिलायंस कंपनी की ओर से धीरुभाई अंबानी सोलर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। यहां 100 मेगावाट का सीएसपी प्लांट लगा हुआ है। इस प्लांट ने आउट स्टेंडिंग रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन प्लांट की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। नई दिल्ली के नेशनल म्युजियम में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय सडक़, परिवहन, माइक्रो, मिनी व स्मॉल इंडस्ट्री मंत्री नीतिन जयराम गडकरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.राजीवकुमार की ओर से प्लांट के निदेशक हेमराज शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर आईजीएफई 2019 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य बाजार में पशुओं से हो रही परेशानी
रामदेवरा. गांव के मुख्य बाजार में आवारा पशुओं के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु रामदेवरा आ रहे है। गांव में आए दिन बढ़ रहे आवारा पशुओं से इन श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। ये पशु आपस में लड़ते है तथा श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लेते है। जिससे श्रद्धालु घायल हो जाते है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत की ओर से आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
20 Dec 2019 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
