
डिस्कॉम कार्मिक के साथ मारपीट, मामला दर्ज
जैसलमेर जिले के खुहड़ी सब स्टेशन पर डिस्कॉम कार्मिक के साथ मारपीट किए जाने से संबंधित मामला खुहड़ी थाना में दर्ज करवाया गया है। दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों के संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। साथ ही कार्रवाई नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। खुहड़ी सब स्टेशन में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी दिलीपसिंह पुत्र भरतीराम मीणा ने बताया कि बीती देर रात विद्युत लाइन में फॉल्ट आ जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूॢत बंद थी। उसने बताया कि वह जब करीब 1 बजे सो रहा था तब आरोपी महेंद्रसिंह निवासी फुलिया वहां पहुंचा और लाइट शुरू करवाने को कहा। इस पर उसने कहा कि सुबह जांच करने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी। इसके बाद महेंद्रङ्क्षसह ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और अपशब्द कहे। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ धारदार हथियार से हमला किया गया। वह वहां से भाग कर पुलिस थाना खुहड़ी पहुंचा और पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्कॉम के अधिकारी व कार्मिक कलेक्टे्रट पहुंचे और जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोएिसशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैनी सहित अन्य ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने पर विद्युत विभागीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
Published on:
11 Jan 2024 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
