
सांकड़ा थाना क्षेत्र के लूणाकल्लां के मोतीसर स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में रविवार रात शराब पार्टी के दौरान मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर की लाठी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान आसाम के कोकराझर निवासी चिमनराय (50) पुत्र मालीराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोतीसर गांव स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में कार्यरत बाहरी मजदूर रविवार को काम खत्म करने के बाद एक साथ बैठे थे। शराब के नशे में आसाम के चिमनराय और भोगई गांव निवासी नारायणवर्मन पुत्र माधववर्मन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला बढऩे पर नारायणवर्मन ने चिमनराय के सिर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद साथी मजदूरों ने उसे गंभीर हालत में पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक खेमाराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
सांकड़ा थानाधिकारी राणसिंह ने बताया कि मृतक के साथी मजदूर अंजूराय ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोपी नारायण वर्मन पर चिमनराय की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।
Published on:
03 Mar 2025 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
