26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पार्टी के बाद विवाद, लाठी के वार से श्रमिक की मौत

सांकड़ा थाना क्षेत्र के लूणाकल्लां के मोतीसर स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में रविवार रात शराब पार्टी के दौरान मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर की लाठी से हमला कर हत्या कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

सांकड़ा थाना क्षेत्र के लूणाकल्लां के मोतीसर स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में रविवार रात शराब पार्टी के दौरान मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक मजदूर की लाठी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान आसाम के कोकराझर निवासी चिमनराय (50) पुत्र मालीराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोतीसर गांव स्थित सौर ऊर्जा प्लांट में कार्यरत बाहरी मजदूर रविवार को काम खत्म करने के बाद एक साथ बैठे थे। शराब के नशे में आसाम के चिमनराय और भोगई गांव निवासी नारायणवर्मन पुत्र माधववर्मन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला बढऩे पर नारायणवर्मन ने चिमनराय के सिर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल में हुई मौत

घटना के बाद साथी मजदूरों ने उसे गंभीर हालत में पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक खेमाराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सांकड़ा थानाधिकारी राणसिंह ने बताया कि मृतक के साथी मजदूर अंजूराय ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोपी नारायण वर्मन पर चिमनराय की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।