
किसानों को थार शोभा खेजड़ी के पौधों का वितरण
जैसलमेर. कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर पर आईटीसी के मिशन सुनहरा कल के तहत भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से एक जिला एक उत्पाद विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निदेशक प्रो. सुभाषचंद्र प्रकाश प्रसार शिक्षा ने कहा कि जिले को सांगरी एवं केर के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि खेजड़ी का पौधा थार में एक कल्पवृक्ष की तरह है। उन्होंने वैज्ञानिकों की ओर से इजाद थार शोभा खेजड़ी को दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाना चाहिए, जिससे उनकी मृदा में सुधार के साथ अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। इस पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र पर थार शोभा खेजड़ी का मातृत्व पौधे तैयार किए गए हैं, जिससे आगामी वर्षों में इसकी पोध को तैयार कर किसानों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। श्याम शर्मा परियोजना निदेशक ने महत्वकांशी जिला में भारतीय ग्रामीण विकास परिषद की ओर से कृषकों के लिए किए गए कार्य पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जैसलमेर में 2500 थार शोभा खेजड़ी का वितरण किया जाएगा। विषय वस्तु विशेषज्ञ चारू शर्मा ने खेजड़ी व केर के मूल्य सवर्धन कर ग्रामीण महिलाएं इससे एक अतिरिक्त आय का जरिया बना सकती है। इस अवसर पर जिले के 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
Published on:
18 Aug 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
