
pokaran
जैसलमेर. गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नऊ जी व्यास पंचायत की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि व्यास बगेची पहुंची। यहां भागवत कथा का वाचन किया गया। इसी तरह कमला नेहरू स्कूल में गुरु पूजन परम्परा के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने एसबीके राजकीय महाविद्यालय व करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया । एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री अनिता शर्मा ने बताया कि इस दौरान गुरू पूजन कर आशीर्वाद लिया गया तथा उनका मुंह मीठा कराया गया। करणी बाल मंदिर में छात्र-छात्राओं को गुरू पूर्णिमा के बारे में बताया गया । जिला संयोजक शंम्भुसिह सोंढा ने कहा कि पर्वों, त्योहारों और संस्कारों की भारतभूमि पर गुरु का परम महत्व माना गया है। कार्यक्रम में एबीवीपी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष बबलू राठौड़, नगर महाविद्यालय प्रमुख हरीसिंह दव, इकाई सचिव दशरथसिंह फुलिया, जनकसिंह बडोड़़ा गांव, गायड़सिंह, हर्षा शर्मा ने सहयोग किया ।
इसी प्रकार करणी बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूजन के साथ पुष्प अर्पित किए गए तथा सभी अध्यापको के तिलक लगाकर सम्मान किया गया। व्याख्याता रितेश श्रीमाली ने गुरु का महत्व बताते हुए गुरु की दी हुई सीख को जीवन मे अपनाने की सलाह दी। व्यवस्थापक बाबुदान चारण ने भी गुरु को सबसे आगे बताया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में गुरु पूर्णिमा का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रधानाध्यापक गोवर्धन ने बताया कि कायक्रम में चुनीलाल पंवार ने विद्यार्थियों को गुरु की महत्ता बताई। इसी तरह हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाईड जिला मुख्यालय जैसलमेर के तत्वाधान में आरएसी बटालियन प्रथम एयरपोर्ट सुरक्षा जैसलमेर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंगानप की ओर से गुरु पूर्णिमा के मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पोकरण. कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा विभिन्न मंदिरों, आश्रमों में संत महात्माओं की समाधियों पर चादर चढाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालयों में बालक बालिकाओं ने अपने गुरुजनों का पूजन किया, तो कई शिष्यों ने अपने गुरुजनों के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया व दक्षिणा दी। स्थानीय महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम में त्रिदण्डी स्वामी धनुर्धराचार्य महाराज की समाधि पर उनके शिष्यों ने सुबह 10 बजे उनकी प्रतिमा पर अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर संत ओम महाराज व बालसंत मारुति नंदन की ओर से आचार्य पंडित गिरीराज पुरोहित के सानिध्य में समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की गई। 10 बजे बाद रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बालसंत मारुति नंदन, ओम महाराज सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज की प्रतिमा का अभिषेक किया। दोपहर 12 बजे बाद प्रसादी का वितरण किया गया। यहां दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी प्रकार मंगलपुरा स्थित महेशानंद महाराज के आश्रम में उनकी समाधि स्थल पर यजमान सुरेश रंगा ने पूजा-अर्चना की तथा आचार्य पंडित अजय व्यास के सानिध्य में 21 वेदपाठी पंडितों की ओर से रुद्राभिषेक किया गया। कस्बे के नेपालेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक महंत महाशिवरात्रिगिरी की समाधि पर महंत प्रयागगिरी के सानिध्य में गुरु पूजन किया गया। आशापुरा मार्ग पर स्थित संत रामनाथ महाराज के आश्रम, गरीबदास महाराज के आश्रम, सेवापुरी महाराज के आश्रम में उनके अनुयायियों की ओर से गुरु पूजन किया गया। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक रामदयाल छंगाणी ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं ने गुरुजनों के तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय में भी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। शिक्षक गंगासिंह ने गुरु पूर्णिमा पर्व के बारे में जानकारी दी। (का.सं.)
लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव में संत हरवंशसिंह निर्मल भादरिया महाराज की समाधि स्थल पर आचार्य पंडित महेन्द्र पुरोहित के सानिध्य में मुख्य यजमान मनोज बिसानी व राधेश्याम गांधी की ओर से सुबह साढे आठ बजे चरण पादूका पूजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण व चरण पादुका पर पुष्पांजलि अर्पित की। साढे 10 बजे रुद्राभिषेक कर 11 बजे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें महाराज के सैंकड़ों शिष्यों व श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। दिनभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, पोकरण, बीकानेर, गंगानगर, पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन किया। (नि.सं.)
मोहनगढ़. मोहनगढ़ क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कई ग्रामीणों द्वारा कई दान पुण्य किए गए। वहीं ग्रामीणों द्वारा पूर्णिमा का व्रत भी किया गया। गुरू पूर्णिमा को लेकर अपने गुरूओं का अभिनंदन भी किया गया। सुबह से ग्रामीणों द्वारा गुरू पूर्णिमा की एक दूसरे को बधाई भी दी गई। विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विद्यार्थियों ने शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया। दिन भर ग्रामीणों के दान पुण्य का दौर जारी रहा। इस सदी के सबसे बड़े चंद्र ग्रहण के चलते भी ग्रामीणों द्वारा दान पुण्य किए गए।
फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीकोट में स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विधालय देवीकोट में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव व संकल्प कार्यक्रम मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधार्थियों ने गुरुजनों का पूजन व पुष्प वर्षा की गई। तथा आचार्य हरीश कुमार द्वारा गुरु पूर्णिमा के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर प्रांत के प्रांत निरीक्षक गंगा विष्णु ने गुरु की महिमा व गुरु के प्रति शिष्य की श्रद्धा के बारे में बताया। संकल्प कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत बनाने का संकल्प लिया संकल्प कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूप चंद सुथार रहे।
पूर्णिमा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रामदेवरा. आषाढ माह की पूर्णिमा के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। शुक्रवार को पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक जारी थी। पूर्णिमा को दिल्ली, राजकोट, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां पहुंचे। सभी ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। शुक्रवार को मंदिर रोड, गुरुद्वारा रोड, पोकरण रोड सहित आसपास क्षेत्र में दिनभर चहल पहल देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने दर्शनों के बाद रामसरोवर, झूला पालना, परचा बावड़ी आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की।
Published on:
28 Jul 2018 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
