जैसलमेर

फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

2 min read
May 14, 2022
फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

जैसलमेर. जन सेवा समिति, स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर व सेवा भारती के सहयोग से सोमवार को मालती बिसानी नेत्र जांच केन्द्र, फतेहगढ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर प्रभारी प्रतापदान, अध्यक्ष आदर्श विद्या मंदिर ने बताया कि फतेहगढ़ क्षेत्र के सांगड़, कोडा, मण्डाई, डांगरी, ओला, अडबाला, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, देवडा, कुण्डा, लखा, भाडली, कपूरिया, बैया, छंतागढ़ आदि गांवों के जिन मरीजों का 25 अप्रेल या उससे पहलेे मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है, वे सभी मरीज अपनी आंखों की दुबारा जांच अवश्य करवा सकेंगे। शिविर प्रसारक एवं शैक्षणिक प्रकोष्ट प्रभारी आदर्श विद्या मंदिर काछबदान ने बताया कि शिविर में आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा। जिन लोगों को चश्में की आवश्यकता होगी, उन मरीजों की जांच अत्याधुनिक जापानी मशीन से की जाएगी और चश्में भी बनाए जाएंगें। समाजसेवी डॉ. गजेन्द्र वैद्य, अमरसिंह राठौड़, जनकसिंह प्रधान, श्रवणसिंह तेजमालता, सांगसिंह देवड़ा एवं हनुमानराम गर्ग ने क्षेत्र के सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी आखों की जांच नियमित रूप से करवाते रहें तथा मोतियाबिंद पाए जाने पर समय पर ऑपरेशन जरूर करवा सकेंगे। जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन बाद सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है।

फतेहगढ़ क्षेत्र के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 18 को
जैसलमेर. प्रिया हॉस्पिटल, जैसलमेर के तत्वावधान में फतेहगढ़ कस्बे एवं आस पास की गांव-ढाणियों के निवासियों के लिए 18 मई को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत उजलायन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. समता सोलंकी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धवना धनदे एवं फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. शबनम खान की ओर से नि:शुल्क परामर्श - सलाह दी जाएगी। प्रिया हॉस्पिटल के संचालक मयंक भाटिया ने बताया कि शिविर में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के महत्व, टीकाकरण के लाभ एवं बच्चों को संक्रमित बीमारियों से कैसे बचाव किया जा सके उसके बारे में भी बताया जायेगा।

Published on:
14 May 2022 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर