जैसलमेर

crime news : जमीन विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट, 4 घायल

नाचना क्षेत्र के सत्याया गांव में एक जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में चल रहे विवाद के बाद शनिवार को झगड़ा व मारपीट हुई। जिससे दोनों पक्षों के 4 जने घायल हो गए। जिनमें से 2 जनों को जोधपुर रैफर किया गया है।

less than 1 minute read
Jun 24, 2023
नाचना. घायल का उपचार करते हुए।

पोकरण. नाचना क्षेत्र के सत्याया गांव में एक जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में चल रहे विवाद के बाद शनिवार को झगड़ा व मारपीट हुई। जिससे दोनों पक्षों के 4 जने घायल हो गए। जिनमें से 2 जनों को जोधपुर रैफर किया गया है। क्षेत्र के सत्याया गांव में एक जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद के चलते झगड़ा व मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान सरादीनखां (50), अमरेखां (30), नबीअत (42) व धाधूखां (40) घायल हो गए। उन्हें तत्काल नाचना के राजकीय अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी अजीतसिंह चंपावत पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली एवं घायलों के बयान कलमबद्ध किए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। थानाधिकारी चंपावत ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों में शनिवार को हुई मारपीट में घायलों के बयान लिए गए है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है।

Published on:
24 Jun 2023 07:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर