scriptवन पट्टी में लगी आग, तेज आंधी से भभकी… वन संपदा जली | Patrika News
जैसलमेर

वन पट्टी में लगी आग, तेज आंधी से भभकी… वन संपदा जली

नाचना क्षेत्र के भदडीया गांव के पास वन पट्टी में रविवार शाम आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग करीब एक किमी क्षेत्र में फैल गई।

जैसलमेरMay 26, 2025 / 08:37 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र के भदडीया गांव के पास वन पट्टी में रविवार शाम आग लग गई। तेज आंधी के कारण आग करीब एक किमी क्षेत्र में फैल गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण वन पट्टी पहुंचे और वन विभाग और नाचना पुलिस को सूचना दी। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी महिपालसिंह, रामप्रकाश जांगू, सुमेरसिंह, ओमपुरी और श्याम सुंदर बिश्नोई मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तेज आंधी के कारण रात्रि करीब दस बजे एक बार फिर आग लग गई। लपटें देखकर ग्रामीणों ने ऊर्जा कंपनी को दमकल के लिए सूचित किया। करीब आधे घंटे बाद दमकल घटना स्थल पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू पाया गया, तब तक काफी वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई।

आग बुझाने के साधन ही नहीं

नाचना क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं हर साल होती रहती है। आग को बुझाने के लिए पंचायत समिति स्तर पर कोई साधन नहीं है। हर वर्ष आग की घटना से काफी वन संपदा जल कर राख हो रही है।
-महिपालसिंह भादडीया, ग्रामीण

Hindi News / Jaisalmer / वन पट्टी में लगी आग, तेज आंधी से भभकी… वन संपदा जली

ट्रेंडिंग वीडियो