6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में ई.वी.एम की प्रथम स्तरीय जांच शुरू

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जांच कार्य का निरीक्षण आगामी विधान सभा आम चुनाव-2018 के लिए उपयोग में ली जाने वाली एम-3 ई.वी.एम (बीयू, सीयू) की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य बेल के इंजीनियर की ओर से मंगलवार से ईवीएम वेयर हाउस जैसलमेर में अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारम्भ कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
jaisalmer news

jaisalmer news

जैसलमेर. आगामी विधान सभा आम चुनाव-2018 के लिए उपयोग में ली जाने वाली एम-3 ई.वी.एम (बीयू, सीयू) की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य बेल के इंजीनियर की ओर से मंगलवार से ईवीएम वेयर हाउस जैसलमेर में अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारम्भ कर दिया गया। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया। प्रथम स्तरीय जांच के दौरान बीयू, सीयू की जांच, पिंक पेपर सील लगाना, ग्रीन स्टीकर लगाना आदि का कार्य राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया जा रहा है।


जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के कार्य का बारीकी से अवलोकन किया एवं निर्देश दिए कि जांच का कार्य पूरी सावधानी के साथ पूर्ण प्रक्रिया की पालना करते हुए करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएल स्वामी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ. बीएल मीणा के साथ उनका पूरा दल उपस्थित था।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के आमीन खां, भारतीय जनता पार्टी के जुगलकिशोर बोहरा, नाथूसिंह गोगली भी उपस्थित थे और उन्होंने ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच की कार्यवाही को देखा और उसके प्रति संतोष व्यक्त किया। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपेट से संबंधित प्रश्नों एवं शंकाओं का निराकरण किया गया।

जैसलमेर. कृषि नलकूप कनेक्शन से संबंधित आदेशों में संशोधन किए जाने से किसान जागृति मंच ने खुशी जतार्ई है और इसको किसानों की जीत बताया है। वीरसिंह तेजमालता ने बताया कि जिले के किसानों की ओर से लंबे समय से एक ही मांग की जा रही थी कि किसानों की कृषि विद्युत पत्रावलियां सीधे डिस्कॉम कार्यालय में में जमा हो। मंच के संयोजक सवाईसिंह देवड़ा की ओर से सह संयोजक केसरसिंह को लगातार आदेश करवाने में सक्रियता बरतने को कहा था।

आदेश जारी होने पर विधायक ने मंच के सदस्यों को पहले आदेश को भली भांति देखने को कहा। सह संयोजक केसरसिंह ने आदेश को लेने के बाद अस्वस्थ चल रहे संयोजक सवाईसिंह देवड़ा को इसकी जानकारी दी और बधाई दी। संयोजक देवड़ा ने बताया कि जिले के किसानों की ओर से इस संबंध में लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसका समाधान हुआ है।