-नाचना पुलिस थाने में मामला दर्ज
नहरी क्षेत्र में आवंटित कब्जा सुदा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने और धारदार हथियार से अंगुली काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त नवलाराम ने नचना पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में बताया कि मुरबा नंबर 38/जेजेडब्ल्यू 100/02 मोहनगढ़-01 में सुबह 10 बजे वह अपनी ग्वार की फसल कटवा रहा था। उसने लखमीरसिंह को काश्त पर नियुक्त किया है। इस दौरान दो कैम्पर वाहन में 10-15 लोग आए, वाहनों से 4-5 लोग नीचे उतरे और उस पर हमला कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि मजीद खां गांव लोहारी, मोहम्मद खां व इस्लाम निवासी मोहनगढ़ वहां पहुंचे और तेज धारादार हथियारों व डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान वह ट्रेक्टर के उपर था। वार करने के दौरान उसके हाथ की ऊंगली कट गई और वह नीचे गिर गया। वहां मौजूद लेबर के चिल्लाने पर आरोपी भाग गए। नाचना थानाधिकारी अजीतसिंह के अनुसार पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है और जांच सहायक उप निरीक्षक मूलाराम को सौंपी गई है।
एसपी से की गुहार
इस संबंध में काश्तकारों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और आवंटित कब्जासुदा मुरबे पर जबरन कब्जा करने वालों से जमीन दिलवाने की मांग की। उन्होंने एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार ने सन 2004 में पुनर्वास के लिए जमीन आवंटन की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी खुद की बिजाई की हुई ग्वार की फसलों को आरोपी काटने नहीं दे रहे और खेत में घुसकर परेशान कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपनिवेशन तहसील व पुलिस थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें बेदखल करने और जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में लखबीरसिंह, बरियाम सिंह, अनिल कुमार, मदनलाल, सुरेन्द्र कुमार, राकेश, दीपसिंह, राजेश कुमार, विश्वम्बर सिंह आदि शामिल थे।