
पोकरण में भीषण सड़क दुर्घटना, दो कारों की भिड़ंत में पांच जनों की मौत
पोकरण. पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रविवार की शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच जनों की मौत हो गई। जबकि पंचायत समिति सांकड़ा की प्रधान सहित तीन जने घायल हो गए। गौरतलब है कि पंचायत समिति सांकड़ा की प्रधान अमतुल्लाह मेहर, गाड़ी का चालक सहित तीन जने पोकरण से चाचा गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव के पास सामने से आ रहे एक पर्यटक के वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे पर्यटकों के वाहन में सवार पांच जनों की मौत हो गई। जबकि प्रधान मेहर सहित तीन जने घायल हो गए। घायलों को तत्काल पोकरण राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया।
Published on:
24 Feb 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
