6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरे चोरी, कार्यकर्ताओं ने जीप व बकरों को किया पुलिस को सुपुर्द

क्षेत्र के भादिरया गांव में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष है।

2 min read
Google source verification
jaisalmer news

jaisalmer news

लाठी . क्षेत्र के भादिरया गांव में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष है। रविवार रात्रि में भी भादरिया मंदिर के बाड़े में पांच बकरे बैठे थे। तीन अज्ञात चोर जीप में बकरे डालकर भागने लगे। इसी दौरान गौशाला संचालकों की सजगता के चलते उन्होंने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया तथा पुलिस को सुपुर्द किया। रविवार रात्रि में तीन चोर नलकूप में घुसे तथा पांच बकरों को एक जीप में डालकर भागने लगे। यहां सो रहे गौशाला के मजदूर मगाराम ने इसकी सूचना गौशाला के कंवराजसिंह भाटी को दी। सूचना मिलते ही भाटी व अन्य युवकों ने भादरिया गौशाला की गाड़ी से चोरों का पीछा किया। रामदेवरा गांव के पास उन्होंने गाड़ी को पकड़ लिया, लेकिन अंधेरे के कारण चोर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर लाठी पुलिस मौके पर पहुंची तथा गाड़ी व बकरे अपने कब्जे में लिए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।


बार-बार हो रही चोरी की वारदातें
भादरियाराय माता मंदिर में पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है। 25 मार्च 2013 को यहां रखे बकरे चोरी हो गए थे, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा है तथा लाठी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार 26 सितम्बर 2016 को भी अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की सोने चांदी के आभुषण व छत्तर चुरा लिए थे। जिसका भी मामला दर्ज है, लेकिन किसी मामले का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। रविवार की रात्रि में हुई चोरी के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।


पुलिस कर रही है मामले की जांच
मंदिर के बकरे चोरी होने की वारदात पर जगदम्बा सेवा समिति ट्रस्ट के प्रभारी पेंपसिंह भाटी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि रविवार की रात्रि में भादरिया माता मंदिर स्वामित्व के पांच बकरे नलकूप संख्या एक से अज्ञात चोर गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। गौशाला के ग्वाले मगाराम देवासी ने उन्हें देखा तथा गौशाला के कंवराजसिंह भाटी को सूचना दी। नलकूप संख्या 12 पर सो रहे धाराराम भील ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया। भाटी सहित अन्य युवकों ने गाड़ी का पीछा किया तथा रामदेवरा के पास पकड़ लिया। गाड़ी का चालक व उसमेें सवार अज्ञात चोर जीप छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने जीप व बकरों को अपने में कब्जे में लिया तथा मामले की जांच शुरू की। (नि.सं.)


बड़ी खबरें

View All

जैसलमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग