25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की खुशियां मातम में बदली: जैसलमेर में सड़क हादसे में दूल्हे सहित तीन की मौत, दुल्हन गंभीर घायल

जैसलमेर में बासनपीर गांव के पास मंगलवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दुल्हन सहित 4 जने गंभीर घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
jaisalmer accident

घायल दुल्हन और मृतक दूल्हा: फोटो पत्रिका नेटवर्क

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक घर जहां कुछ ही घंटे पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। बासनपीर गांव के पास मंगलवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दुल्हन सहित 4 जने गंभीर घायल हो गए।

सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच के साथ टक्कर मारकर फरार होने वाली गाड़ी की तलाश शुरू की। सभी लोग शादी करके दूल्हा-दुल्हन समेत कार में लौट रहे थे, उस दौरान अज्ञात गाड़ी की टक्कर से हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे के बाद बासनपीर गांव के पास अज्ञात गाड़ी ने भीषण टक्कर मारी और फरार हो गया। मृतकों में दूल्हा लीलाराम (45) पुत्र गुमानाराम ओड, दूल्हे की बहन मूली देवी (35) पत्नी बाबूराम ओड, हितेश (9 माह) पुत्र अशोक कुमार ओड निवासी पोकरण शामिल है। वहीं हादसे में अशोक, हेमलता पत्नी अशोक, दुल्हन बसंती (40) व पुखराज गंभीर घायल हो गए। चारों घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे, दुल्हन समेत पांच की मौत, कई गंभीर

गांव में छाया मातम

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गांव पोकरण और बासनपीर में जैसे मातम छा गया हो। घर में जहां सुबह दुल्हन के स्वागत की तैयारी थी, वहां अब रोती-बिलखती औरतों की आवाजें गूंज रही हैं। पुलिस के अनुसार घायलों का जोधपुर में उपचार जारी है। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिए। सदर थाना पुलिस की ओर से एक्सीडेंट करने वाले वाहन और चालक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।