
15.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन
जैसलमेर. सीमाजन छात्रावास में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति कविता खत्री की अध्यक्षता में आयोजित सादे समारोह में पुस्तकालय भवन का विधिवत आगाज किया गया। सीमाजन छात्रावास में पुस्तकालय भवन के उद्घाटन अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि माणिक्यलाल वर्मा सीमावर्ती छात्रावासों की परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए सीमाजन छात्रावास पश्चिमी राजस्थान के सुदुर गांवों के युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है। यहां का परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत बेहतर है। शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने छात्रावास के विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया। सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान-गुजरात नीम्बसिंह ने समिति की स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, जरुरत है, उन्हें अवसर प्रदान करने की। ताकि वे सुरक्षा की दूसरी पंक्ति के रुप में सीमा सुरक्षा के जनजागरण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति का पौधा 1987 में पश्चिमी राजस्थान में लगाया गया था। वर्तमान में देश भर की जमीनी व समुद्री सीमा पर यह संगठन क्रियाशील है। इससे पहले समिति के जिला मंत्री शरद व्यास ने पुस्तकालय भवन की जानकारी देते हुए बताया कि 15.30 लाख रुपए की लागत से नगरपरिषद की ओर से निर्मित भवन यहां अध्ययनरत छात्रों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। समिति के संरक्षक मुरलीधर खत्री ने सभी का आभार जताया।
अतिथियों का स्वागत अभिनंदन
समारोह के अंत में पुस्तकालय भवन निर्माण में मिले प्रदत सहयोग करने वाले अतिथि सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं पूर्व सभापति कविता खत्री एवं पूर्व पार्षद मगन सैन का सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से शॉल ओढ़ाकार एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीकमचंद जीनगर ने किया। इस अवसर पर समिति के प्रांत मंत्री वीरेन्द्रसिंह सोढ़ा एवं जिला टीम के वासुदेव, भूरसिंह बीदा, लक्ष्मण माली, रुपचंद जीनगर, पंकज खत्री सहित नगर परिषद के पूर्व पार्षद मेघराजसिंह बारु, मनोनीत पार्षद आनंद व्यास, पार्षद पारस गर्ग, गोपाराम ओड, ओमप्रकाश खत्री, गोरधन भील, राकेश चंदेल आदि उपस्थित थे।
Published on:
02 Jul 2021 05:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
