
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को पोकरण पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल और विद्युत आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर पानी और निर्बाध बिजली मिले, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। शेखावत ने जलदाय विभाग को 15 अप्रैल तक कंटीजेंसी प्लान के तहत सभी आवश्यक कार्य पूरे करने का निर्देश दिया। उन्होंने नलकूपों और हैंडपंपों की खुदाई जल्द से जल्द पूरी करने, नहरबंदी के दौरान जल भंडारण की व्यवस्था करने और अवैध जल कनेक्शन पर सख्ती बरतने के आदेश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गांव या ढाणी योजना से वंचित नहीं रहनी चाहिए।
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पोकरण और नाचना क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को उठाया और इसके समाधान की मांग की। मंत्री शेखावत ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन से जोडऩे और बिजली कटौती रोकने के उपाय करने को कहा।
शेखावत ने अधिकारियों को जन सुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने और लोगों को राहत देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि आमजन को राहत मिल सके।
बैठक में मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। शेखावत ने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए और नगर पालिका के अभियंताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बैठक में पोकरण विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और समाजसेवी मौजूद थे।
Published on:
23 Mar 2025 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
