script…तो क्या शहर में घूमा कोरोना पॉजीटिव मरीज ! | - Isolated again when positive report comes | Patrika News
जैसलमेर

…तो क्या शहर में घूमा कोरोना पॉजीटिव मरीज !

-पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर फिर किया आइसोलेट, जोधपुर रैफर

जैसलमेरApr 06, 2020 / 08:11 pm

Deepak Vyas

...तो क्या शहर में घूमा कोरोना पॉजीटिव मरीज !

…तो क्या शहर में घूमा कोरोना पॉजीटिव मरीज !

पोकरण. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन किया गया है तथा प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग सभी अलर्ट मोड पर है। उधर, पोकरण में जिम्मेदारों की कथित लापरवाही उस समय देखने को सामने मिली, जब संक्रमित व्यक्ति को एक बार नेगेटिव रिपोर्ट आने पर छोड़ दिया गया। वह काफी देर तक कस्बे में घूमता रहा। गौरतलब है कि गत तीन अप्रेल को सात जनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट रविवार को पॉजीटिव पाई गई। जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार रविवार को दो रिपोर्ट प्राप्त हुई। पहली रिपोर्ट में सभी सात जनों को नेगेटिव बताया गया था, जिसकी चिकित्सा विभाग की ओर से सभी मीडियाकर्मियों को सूचना दी गई थी और राहत की खबर बताते हुए चैन की सांस ली गई। सूत्रों के अनुसार नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद इस व्यक्ति को एक बार छोड़ दिया गया। शाम को सात बजे बाद एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके बाद प्रशासन, चिकित्सा विभाग व पुलिस में हड़कंप मच गया। चिकित्सा विभाग की ओर से तत्काल उस व्यक्ति को पुन: आइसोलेटेड किया गया। करीब दो से तीन घंटे तक वह व्यक्ति कस्बे में घूमता रहा और अपने परिवार के साथ कई लोगों से मुलाकात की। उसने किन लोगों से मुलाकात की, उनकी तलाश के लिए पुलिस व चिकित्सा विभाग की ओर से मशक्कत की जा रही है।
देर रात किया जोधपुर रैफर
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्यक्ति को देर रात जोधपुर रैफर किया गया। रात नौ बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल पोकरण पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लाठी में कार्यरत 108 एम्बुलेंस के कार्मिकों की ओर से देर रात साढ़े 12 बजे पॉजिटिव मरीज को जोधपुर ले जाया गया। एम्स में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है।

Home / Jaisalmer / …तो क्या शहर में घूमा कोरोना पॉजीटिव मरीज !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो