18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुआ ऐसा की टूटा दु:खों का पहाड़

दो युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौत से कस्बे में शोक की लहर

less than 1 minute read
Google source verification

image

shantiprakash gour

Aug 16, 2016

accedent

accedent

पोकरण. कस्बे में सोमवार को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की खुशी उस समय गम में बदल गई, जब कस्बे में निवास कर रहे दो युवकों की रविवार की रात्रि में पचपदरा के पास एक सडक़ दुर्घटना में मौत हो जाने के समाचार मिले।जानकारी के अनुसार सोमवार को पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था।इसी दौरान समाचार मिले कि ऊंठवालिया शेरगढ हाल स्थानीय सुंदरनगर कॉलोनी निवासी पन्नेसिंह (40) पुत्र तेजसिंह व नाचना हाल स्थानीय दर्जियों की गली निवासी मेघराज (25) पुत्र धनराज सोनी की एक सडक़ दुर्घटना में पचपदरा के पास मौत हो गई।जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक कार से रविवार की रात्रिमें पोकरण से पचपदरा जा रहे थे।इसी दौरान रात्रि करीब एक बजे थोब गांव के पास सडक़ पर खड़े एक सांड से कार टकराकर पलटी खा गई। जिससे कार में सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों युवकों के शवों को पोकरण लाया गया।पन्नेसिंह का स्थानीय रावणा राजपूत समाज मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि मेघराज का शव उनके पैतृक गांव नाचना ले जाकर वहां अंतिम संस्कार किया गया।एक साथ कस्बे के दो युवकों की मौत हो जाने से पूरा कस्बा शोक में डूब गया तथा स्वतंत्रता दिवस की खुशी गम में बदल गई।