29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- यह रास्ता रोज देता है चैतावनी, फिर भी नहीं मानता कोई तो मिलता है ना भूलने वाला दर्द…

-तालरिया पाड़ा लिंक रोड पर नहीं करवाया जा रहा पेचवर्क

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

सडक़ पर गड्ढ़ों से पस्त मुख्य मार्ग, रोजाना हजारों लोग हो रहे परेशान
जैसलमेर . स्वर्णनगरी की अनेक सडक़ों की किस्मत पिछले अर्से के दौरान संवर चुकी है, लेकिन मुख्य बाजार से गांधी चौक को जोडऩे वाली लिंक रोड की खस्ता हालत की तरफलगता है, अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया है।तालरिया पाड़ा से पंजाब नेशनल बैंक और उससे आगे गांधी चौक तक पहुंचने वाली इस सडक़ पर बीते लम्बे अर्से से गड्ढ़ों की समस्या यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवाजाही करने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है।यह सडक़ मुख्य बाजार से गांधी चौक पहुंचने के लिए तिपहिया वाहनों के लिए सबसे सुगम मार्ग है।इसके अलावा बड़ी तादाद में दुपहिया वाहन चालक भी बाजार की भीड़भाड़ से अलग इस मार्ग का उपयोग बाजार से गांधी चौक अथवा हनुमान चौराहा आदि तक जाने के लिए करते हैं।
आरंभ से अंत तक गड्ढ़े
शिव रोड से नीचे उतरने वाली तालरिया पाड़ा की यह सडक़ शुरू से आखिर तक जगह-जगह गड्ढ़ों की वजह से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।जबकि इस इलाके में पंजाब नेशनल बैंक, मरुधर ग्रामीण तथा एक्सिस बैंक शाखाएं भी आई हुई हैं।गांधी चौक जाने के लिए शिव रोड तथा गोपा चौक आदि से आने वाले लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।दिनभर में तिपहिया वाहनों के यहां से सैकड़ों फेरे हो जाते हैं।जिनमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भी सवार रहते हैं।इस सडक़ से गुजरते समय आने वाले हिचकोलों से लोग बेतहाशा परेशान हो रहे हैं।हाल में संघ के पथ संचलन मार्ग पर नगरपरिषद ने पेचवर्क का कार्य करवाया, इसके बावजूद उक्त मार्ग को उपेक्षित ही छोड़ दिया गया है।वाहन चालकों का कहना है कि, गड्ढ़ों की वजह से उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।पैदल चलने वाली महिलाओं तथा वृद्धों के लिए यह सडक़ मार्गबेहद असुविधाजनक साबित हो रहा है।

Story Loader