26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयम्बटूर में चमके जैसाण के सितारे,राजस्थान को दिलाया यह ख़िताब

यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाडिय़ों नें जीता कॉस्य पदक

2 min read
Google source verification
jaisalmer

कोयम्बटूर में चमके जैसाण के सितारे,राजस्थान को दिलाया यह ख़िताब

जैसलमेर. भारतीय बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 36 वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोयम्बटूर -तमिलनाडू में माह मई 2019 में हुआ। जिसमें राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी नितेष बॉगड़वा एवं षिवम कुमावत नें राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए षानदार खेल का प्रदर्षन कर टीम को राश्ट्रीय स्तर पर कॉस्य पदक प्राप्त करनें में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। जिसमें लीग मैच में दिल्ली से 85-29 से विजयी रहे जिसमें षिवम कुमावत के 22 अंक व नितेष नें 15 अंको का योगदान दिया, कर्नाटक के विरूद खेले गये मैच में राजस्थान 65-63 से विजयी रहा इस संघर्शपूर्ण मैच में नितेष बॉगड़वा नें 12 अंक व षिवम नें 9 अंक बनाये, केरल के विरूद खेलते हुए 59-55 अंको में नितेष बॉगड़वा नें 15 अंक व षिवम नें 10 अंक बनाये, वहीं चण्डीगढ से खेलते हुए 70-57 के अन्तर से विजयी रहे जिसमें षिवम के 12 व नितेष के 10 अंक रहे, क्वाटर फाईनल में मध्यप्रदेष को 68-56 से पराजित किया जिसमें षिवम के 10 अंक व नितेष के 8 अंको का योगदान रहा, कॉस्य पदक के लिये खेले गये मैच में कर्नाटक के विरूध 92-68 अंको से विजयी रहे जिसमें षिवम कुमावत नें षानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए टीम के लिये 17 अंक जुटाए व नितेष नें 12 अंको का योगदान दिया। इस उपलब्धि के लिये काबीना मन्त्री राज. सरकार षाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिशद नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति नगर परिशद कविता कैलाष खत्री व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, जिला षिक्षा अधिकारी नवल किषोर गोयल नें इस महती उपलब्धि के लिये अकादमी के प्रषिक्षक व खिलाडिय़ों को अपनी और से बधाई दी। इस उपलब्धि के लिये जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई के गहन प्रषिक्षण व खिलाडिय़ों के नियमित प्रषिक्षण व कठोर अभ्यास से सम्भव हो पाया है। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी व सचिव हरीष धनदे एवं खिलाडिय़ों के अध्यनरत विधालय अमर षहीद सागरमल गोपा के प्राचार्य पूनमाराम व जिले के विभिन्न खेल संघों द्वारा अकादमी के प्रषिक्षक व खिलाडिय़ों को बधाई दी।