वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से 2 और 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए पीटीईटी परीक्षा रविवार को जैसलमेर मुख्यालय पर संपन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 6 केंद्र एबीके कॉलेज के ऑल्ड व न्यू कैम्प्स, अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, इमानुएल मिशन स्कूल, रूणिचा महाविद्यालय में स्थापित किए गए। 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 4 और बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स की प्री परीक्षा के लिए 2 केंद्र बनाए गए। परीक्षा के जिला समन्वयक श्यामसुंदर मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 1681 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उनमें से 1469 ने परीक्षा दी और 212 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल 87.39 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने 4 व 2 वर्षीय बीएड कोर्स की परीक्षा दी।
सुबह 11 से 2 बजे एक पारी में संपन्न हुई इस परीक्षा के बाद केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरों पर सुकून नजर आया। वे आपस में प्रश्रपत्र पर चर्चा कर रहे थे। महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी के तौर पर पहचान रखने वाली इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इससे पहले केंद्रों में प्रवेश देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करवाई गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के भी इंतजाम करवाए गए और निर्धारित वस्तुओं के साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
Published on:
15 Jun 2025 08:17 pm