
Jaisalmer Railway Station
जैसलमेर. रेलवे स्टेशन के विभागीय जिम्मेदारों ने शनिवार को कुछ ऐसा किया कि जैसलमेर का रेलवे स्टेशन चमक गया। काश ऐसा रोज होता तो यहां का रेलवे स्टेशन की चमक कभी औजल नहीं होती। गौरतलब है कि शनिवार को रेलवे विभाग की ओर से 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक मनाए जाने वाले स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत-स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया। पहले दिन स्वच्छ पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नौ दिन-नवप्रयास में हर दिन स्वच्छता की ओर में प्रतिदिन एक विशेष विषय पर चलाए जाने वाले अभियान में शनिवार को स्वच्छ पर्यावरण थीम पर कार्य करते हुए रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों, स्वंय सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे परिसर में हरित पर्यावरण के लिये पौधारोपण किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक सहित अन्य सभी ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे रनिंग रुम परिसर में पौधारोपण किया। अभियान के तहत जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुंदरता बढ़ाने व हरित पर्यावरण के लिए पौधरोपण किया गया। कचरा निस्तारण पर विशेष ध्यान देते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को स्वच्छ स्टेशन दिवस के दिन मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
