जैसलमेर. जैसलमेर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा का स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह कैलाशचंद मीणा लेंगे। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी की गई 77 आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में राज्य के कुल 14 जिलों के कलक्टरों को बदला गया है। इनमें जैसलमेर कलक्टर मातादीन शर्मा भी शामिल हैं। शर्मा को राजस्थान […]
जैसलमेर. जैसलमेर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा का स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह कैलाशचंद मीणा लेंगे। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी की गई 77 आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में राज्य के कुल 14 जिलों के कलक्टरों को बदला गया है। इनमें जैसलमेर कलक्टर मातादीन शर्मा भी शामिल हैं। शर्मा को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर में सचिव लगाया गया है, जबकि उनकी जगह कैलाशचंद मीणा को जैसलमेर का नया कलक्टर बनाया गया है। मीणा का स्थानांतरण अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन निदेशक, उपभोक्ता मामलात राजस्थान, जयपुर पद से यहां किया गया है।
पहली बार कलक्टर बने मीणा
जैसलमेर कलक्टर बनाए गए कैलाषचंद मीणा पहली बार कलक्टर का पदभार संभालेंगे। मूलत: सवाई माधोपुर जिला निवासी मीणा का जन्म 9 जुलाई 1964 को हुआ और वे राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर राजकीय सेवा में चयनित हुए।
आगामी दो-तीन दिन में उनके कार्यभार संभालने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि मातादीन शर्मा ने 22 जून 2016 को जैसलमेर कलक्टर का पदभार संभाला था। इस बीच शुक्रवार को राज्य सरकार ने 150 आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया, जिसमें जैसलमेर जिले में एकमात्र मोहनदान रतनू को उपनिवेशन विभाग जैसलमेर में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।