26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election 2024: उम्र व नि:शक्तता पर भारी जज्बा, दिव्यांग मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

जैसलमेर जिले में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र पोकरण एवं संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में शुक्रवार को हुए मतदान के दिवस मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। महिला मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

2 min read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर जिले में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र पोकरण एवं संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में शुक्रवार को हुए मतदान के दिवस मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। महिला मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। उन्होंनं लोकतंत्र के इस महापर्व मे अमूल्य मत का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाई। मतदान केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे से ही मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गई, वहीं महिला मतदाता भी सजध-ज कर मतदान केन्द्र पहुंची तथा उत्साह के साथ अपना मतदान किया। लोकतंत्र के इस उत्सव में जहां वयोवृद्ध मतदाताओं ने उमंग के साथ मतदान कर युवाओं को अमुल्य मत के महत्व का संदेश दिया। मतदान के दिवस पहली बार मत का प्रयोग करने वाले युवा मतदाता बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे।
मतदान दिवस पर वृद्ध मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति रुचि दिखाई एवं उम्र के इस पडा़व पर पूर्ण उत्साह के साथ मतदान कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। जैसलमेर शहर के गांधी बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर वयोवृद्व 82 वर्षीय पुरुषोतम पनपालिया एवं उनकी धर्मपत्नी 78 वर्षीया कमलादेवी ने वोट देकर मतदान के महत्व का संदेश दिया। इसी मतदान केन्द्र पर 87 वर्षीय प्रेमराज एवं 81 वर्षीया उनकी धर्मपत्नी अन्नूदेवी लकड़ी के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचे एवं उमंग के साथ लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूलीडूंगर मतदान केन्द्र पर 81 वर्षीया शंकुतला भाटिया अपने भतीज संदीप के कंधे के सहारे मतदान केन्द्र पहुंची व उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान के दिन दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने से पीछे नही रहें तथा उन्होंने अपने मत का उमंग के साथ प्रयोग कर अन्य मतदाताओं को यह संदेश दिया कि शारीरिक दिव्यांगता मतदान के कहीं आड़े नहीं आती है। महात्मागांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 03 मतदान केन्द्र पर पेरों से दिव्यांग 75 वर्षीय हरिशंकर दवे अपने पुत्र दिनेश दवे के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचे एवं निर्वाचन विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई व्हील चेयर पर बैठ कर मत डाला।