
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पंच प्रण शपथ
जैसलमेर. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केन्द के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार रानीसर कच्ची बस्ती में पौधरोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भागीरथ युवा मंडल रानीसर के अध्यक्ष सुरजाराम ओड और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जिला संयोजक पवनसिंह ने किया। इय दौरान सुरजाराम ओड ने कहा कि अमृत वाटिका में नीम, टाली, शरीर व कन्नेर के पौधों का पौधरोपण किया गया है। इसके साथ ही नियमित रूप से जल वितरण के लिए भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक पवनसिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूरे देश में अमृत वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहा है। इसी कारण प्रतीक के तौर पर हर अमृत वाटिका में 75 पौधों का पौधरोपण हो रहा है। इस अवसर पर जैसलमेर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद हुए सेनानायकों को भी याद किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में बस्ती अध्यक्ष शिवनाथ राम ओड, मोहन विश्नोई, अजीतसिंह चौधरी, बाबूलाल विश्नोई, अशोक माली, सरदारराम, फताराम, सज्जनराम, पवनराम सहित कई युवा उपस्थित थे।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पंच प्रण शपथ
जैसलमेर. स्थानीय एसबी के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों की ओर से सघन पौधरोपण कार्यक्रम को निरंतर रखने हुए पंच प्रण शपथ ली गई। यह कार्यक्रम युवा मामलात व खेल मंत्रालय तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम के रूप में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में करवाया जाना है। कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रण शपथ ली गई, जिसमे हर स्वयंसेवक ने मिट्टी को हाथ में लेकर देश की अनमोल विरासत, एकता अखंडता को बनाए रखने तथा समाज और देश के विकास के लिए प्रयत्नशील रहने की शपथ ली।
Published on:
10 Aug 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
