
देश के लिए जीना सीखने की जरूरत : स्वामी धर्मबंधु
धर्म संवाद - देश के लिए जीना सीखने की जरूरत : स्वामी धर्मबंधु
जैसलमेर. देश के लिए जीना सीखें। देश संविधान से चलता है, संविधान का सम्मान करें। हम कार्य करते वक्त देश का ध्यान रखें और हर काम तन्मयता से करें। उक्त उद्गार राष्ट्र संत धर्म बंधु गुजरात ने जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पुरुषार्थ करना चाहिए। विद्यार्थी जीवन से ही हमें अनुशासन ईमानदारी को जीवन में उतारना चाहिए। जिस देश के नागरिक अपने देश से प्यार करते हैं, देश की संपत्ति का संरक्षण करते हैं, वही देश विकास करता है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए कहा कि प्रेरणादायी प्रसंगों का उल्लेख किया। संगोष्ठी आसरी मठ के मठाधीश राजगुरु महंत त्रिलोकनाथ के सानिध्य में संपन्न हुई। स्वामी धर्मबंधु ने महंत त्रिलोकनाथ का शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव सवाईसिंह देवड़ा ने स्वामी धर्मबंधु को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उनके द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं कोषाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी ने शॉल ओढ़ाकर समिति की तरफ से बहुमान किया। अतिथियों को गोवद्र्धनसिंह, प्रयाग सिंह भैंसड़ा, समुद्रसिंह बडोड़ा गांव, अरविंदसिंह, भवानीसिंह देवड़ा, भोजराजसिंह, भोपालसिंह तेजमालता, सुमेरसिंह, सुरेंद्रसिंह पोछीणा आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया और छात्रों ने फूल बरसा कर तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ आदर सत्कार किया संचालन व्यवस्थापक प्रयागसिंह भैंसड़ा ने किया।
पोकरण में नेत्र जांच शिविर आज
जैसलमेर. जन सेवा समिति जैसलमेर, स्थानीय सेवा भारती एवं सीमा जन कल्याण समिति के सहयोग से गुरुवार को सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र पोकरण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।
जन सेवा समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि शिविर शहर व आस पास के निवासियों, जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन 25 मार्च या उससे पहले हो चुका है, वे मरीज और अन्य सामान्य मरीजों की आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे-आंख लाल होना, खुजली होना, कम दिखाई देना इत्यादि की जांच करके उपचार प्रदान किया जाएगा। पोकरण शिविर संयोजक चिरंजीलाल सोनी ने बताया कि शिविर में आंखों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो, वे सभी लोग शिविर में आकर अपनी जांच करवा सकेंगे। शिविर सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास परिसर, राजकीय चिकित्सालय के पीछे स्थित सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
Published on:
06 Apr 2022 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
