29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआइजी की इस पुस्तक पर फिल्म बनाएंगे नीरज पांडे

-चर्चाओं में बीएसएफ डीआइजी अमित लोढ़ा की पुस्तक

2 min read
Google source verification
Neeraj Pandey will make film on DIG Amit Lodha's book bihar dayries

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआइजी की इस पुस्तक पर फिल्म बनाएंगे नीरज पांडे

जैसलमेर. एक पुलिस अधिकारी के तौर पर बिहार में पदस्थापित रहने के दौरान दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के कारनामों की दास्तान को पुस्तक के रूप में रच कर जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआइजी अमित लोढ़ा इन दिनों देश भर में सुर्खियों में है। आइपीएस अधिकारी लोढ़ा की ओर से हाल में लिखी गई पुस्तक ‘बिहार डायरीज’को पाठकों की भरपूर सराहना मिल रही है। गौरतलब है कि अमित लोढ़ा की इस संस्मरणात्मक पुस्तक पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नीरज पांडे जल्द ही फिल्म बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार के इस फिल्म में अमित लोढ़ा का किरदार निभाने की खासी संभावनाएं हैं। पुस्तक का लोकार्पण गत दिनों हैदराबाद में फिल्म अभिनेता राणा डुग्गुबाती तथा बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद ने किया था। जारी होते ही पुस्तक की बिक्री तेजी से हो रही है। अनेक फिल्म कलाकारों से लेकर प्रसिद्धहस्तियों ने अमित लोढ़ा की ‘बिहार डायरीज’की प्रशंसा की है।

चुनौतीपूर्ण जगहों पर हासिल की सफलता
-1998 बैच के आइपीएस अधिकारी लोढ़ा ने बिहार में राजधानी पटना समेत नालंदा, गया, मुजफ्फरनगर और बेगूसराय जैसे जिलों में पदस्थापित रहने के दौरान अपराधियों के खिलाफ कई अभियान सफलतापूर्वक संचालित किए।
-बिहार डायरीज में उन्हीं के बारे में जानकारियां दी गई हैं। इसमें बताया गया है कि लोढ़ा ने कैसे कुख्यात अपराधियों के नेक्सस को अपनी होषियारी व साहस से तोड़ा।
-वर्ष 2013 से लोढ़ा सीमा सुरक्ष् ाा बल में डेपुटेषन पर सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें पिछले करीब चार साल से वह जैसलमेर में नॉर्थ सेक्टर की कमान संभाले हुए हैं।
-हाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री ने गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया था।

ट्विंकल खन्ना व अभिनेता इमरान हाशमी की मुरीद
अमित लोढ़ा ने युवावस्था से ही लेखन में हाथ आजमाया हुआ है। आइआइटी करते हुए उन्होंने ‘आइआइटीयन की डायरी’ लिखना शुरू किया था। लोढ़ा इसके बाद नियमित ब्लॉग लेखन भी करते आ रहे हैं। बिहार में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों के बारे में जब उन्होंने फिल्मकार नीरज पांडे के साथ अनौपचारिक बातचीत में बात की तो उन्होंने इस पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए उनसे किताब लिखने को कहा। बिहार डायरीज को लेकर फिल्म अभिनेत्री रही ट्विंकल खन्ना तथा अभिनेता इमरान हाशमी ने टिप्पणियां की है।

लेखन शौक नहीं, पैशन
‘बिहार डायरीज’ को मिल रहे प्रोत्साहन से अभिभूत हूं। देश ही नहीं विदेशों तक में लोगों ने इसे पसंद किया है। पाठकों का फीडबैक हौसला बढ़ाने वाला है। लेखन मेरा शौक नहीं, पैशन रहा है। अभी तक जितना भी लिखा वह अंग्रेजी में ही है। भविष्य में मातृभाषा हिंदी में भी अवश्य लिखना चाहूंगा।
- अमित लोढ़ा, डीआइजी, सीसुब नॉर्थ सेक्टर, जैसलमेर

Story Loader