जैसलमेर

नेक्सट ऑफ किन साइकिल अभियान शुरू

नेक्सट ऑफ किन साइकिल अभियान शुरू

less than 1 minute read
Jan 23, 2020

जैसलमेर. नेक्सट ऑफ किन साइकिल अभियान की शुरूआत की गई। बैटल एक्स सैपर्स की ओर से बैटल एक्स डिविजन के तत्वावधान में जैसलमेर सैन्य स्टेशन से नेक्सट ऑफ किन (एनओके) साइकिल अभियान की शुरूआत की गई। अभियान को मेजर जरनल राकेश कपूर, जनरल आफिसर कमांडिग, बैटल एक्स डिविजन द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। गौरतलब है कि बैटल एक्स सैपर्स के अधिकांश जवान कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल से हैं, इसलिए यह अभियान दल इन पांच दक्षिणी राÓयों के विभिन्न आंतरिक स्थानों से होते हुए 25 दिनों में 1401 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। अभियान दल का उद्देश्य वीर नारियों की शिक्षा, बैटल तथा फिजिकल केसुएल्टी जवानों के परिजनों को अनुदान और उनके हक के लाभों के संदर्भ में उन्हें शिक्षित करना है। अभियान दल स्कूल जाने वाले ब'चों और स्थानीय युवाओं को भी भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे सेना की ख्याति व एक राष्ट्र के लिए सदभावना में बढ़ावा मिलेगा।

Published on:
23 Jan 2020 12:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर