26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शत प्रतिशत मतदान करनें, लोगो में जागरुकता लाएं’

- सीएलजी बैठक का आयोजन

2 min read
Google source verification
jaisalmer

‘शत प्रतिशत मतदान करनें, लोगो में जागरुकता लाएं’

फतेहगढ़. उपखंड मुख्यालय स्थित अस्थायी पुलिस चौकी प्रांगण में बारावफात व आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को सांगड़ थानाधिकारी घेवरसिंह गुंसाईवाल की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधि, व्यापारी, सीएलजी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे। सीएलजी बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाधिकारी घेवरसिंह गुंसाईवाल ने कहा विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें एवं उन्हे इसके लिए जागरुक बनाएं। उन्होंने बारावफात त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया। सीएलजी बैठक में फतेहगढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमोलखचंद ओझा ने कस्बे में स्थित मुख्य बाजार में नेशनल हाइवे पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों से प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से अवगत करवाया। व्यापारियों ने फतेहगढ कस्बे में मुख्य बाजार में नेशनल हाइवे पर रोड लाइटें एक सप्ताह से बंद रहने से होने वाली परेशानी से अवगत करवाया। सीएलजी बैठक में फतेहगढ़ सरपंच सवाईलाल सैन सवाईदान सिरूवा, अमोलखचंद, उत्तमसिंह, बाबूलाल जैन, पदमाराम कुमावत, नवाब खां, हेड कांस्टेबल, आदाराम, स्वरूपसिंह, जालमसिंह भैलाणी आदि उपस्थित थे।

कानून एवं शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा
नाचना. स्थानीय पुलिस थाने में मंगलवार को सामुुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। वृताधिकारी सरदारदान चारण ने बुधवार को बारावफात का पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने बारावफात का जुलूस निर्धारित मार्ग से निकालने का आग्रह किया। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि इस बार जुलूस नहीं निकालकर मदरसे में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, बिना किसी डर व भय के मतदान करने का आह्वान किया। जीवणखां भारेवाला ने रेग्युलेशन के अनुसार वरियता का पानी निर्धारित तिथि को नहरों में पानी प्रवाहित करने और अधिकारियों को पाबंद करने की मांग की। इसी प्रकार गांव की यातायात व्यवस्था सुधारने, अस्पताल रोड व बस स्टैण्ड रोड पर बिगड़ी सफाई व्यवस्था में सुधार करने की भी मांग की। जिस पर वृताधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सत्यनारायण, भंवरलाल, जलालखां, इकबालखां, सुभाष, रुद्राक्ष, फेज मोहम्मद, लतीफखां, राजेन्द्र, ओमसिंह, देवीसिंह, गोपालसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे। थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाहा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।