6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

हमारा स्कूल, हमारी जिम्मेदारी: अभिभावकों ने देखा विद्यालय, लिया जायजा

राजस्थान पत्रिका की पहल 'हमारा स्कूल, हमारी जिम्मेदारी' से अभिभावक प्रेरित हो रहे है और विद्यालयों में पहुंचकर भवनों के हालात देख रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने और जैसलमेर के पूनमनगर में विद्यालय का मुख्य द्वार गिरने के हुए हादसों के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित है। राजस्थान पत्रिका की पहल 'हमारा स्कूल, हमारी जिम्मेदारी' से अभिभावक प्रेरित हो रहे है और विद्यालयों में पहुंचकर भवनों के हालात देख रहे है। इसी क्रम में क्षेत्र के एकां गांव में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और भवन का जायजा लिया। गांव के समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह भाटी, चतुरसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह, कायमदीन, दीनदयालसिंह, आईपालसिंह, पुरखाराम, कन्हैयालाल सहित ग्रामीण मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षा कक्षों का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान क्षतिग्रस्त कमरों व भवन को लेकर चिंता जताई। समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि विद्यालय भवन में कई जगह दरारें आई हुई है और पत्थर बाहर निकल रहे है, जिससे भवन के कभी भी ध्वस्त होकर गिर जाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से भवन की शीघ्र मरम्मत करवाने की जरूरत पर बल दिया।