10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Attack: पहलगाम में जहां हुई गोलीबारी, वहां से 4KM दूर फंसे जैसलमेर के 7 परिवार; अब लगाई ये गुहार

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जैसलमेर के 7 परिवार (करीब 30 लोग) होटल में फंसे हैं।

2 min read
Google source verification
Jaisalmer 7 families trapped in Pahalgam

Jaisalmer 7 families trapped in Pahalgam

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी, जहां हरियाली मुस्कान बन बहती है, जहां बादल पहाड़ों से बातें करते हैं और जहां जीवन ठहरकर सांस लेता है। उसी घाटी में जैसलमेर के 28 सैलानियों ने सोमवार को सुकून के कुछ पल संजोए थे, लेकिन मंगलवार को वही वादी अचानक चीख उठी। आतंकी हमले की गोलियों ने उस सौंदर्य को भय में बदल दिया, और साथ ही जैसलमेर में भी चिंता की लहर दौड़ गई।

एक दिन पहले उसी घाटी में थे लोग

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के रहने वाले विपुल भाटिया और उनके छह मित्रों के परिवारजन, जिनमें महिलाएं व बच्चे शामिल हैं, कुल मिलाकर 28 सदस्यीय दल, इन दिनों पहलगाम में ही है। सोमवार को वे उसी बैसरन घाटी में चार से पांच घंटे गुजारकर लौटे थे, जिसे पर्यटक मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं। अगले दिन ढाई बजे जब हमला हुआ, तब उनका दल घटनास्थल से सिर्फ चार किलोमीटर दूर था।

हमले की खबर जब आई, तब घाटी की नर्म धूप और ठंडी हवाएं जैसे सहमकर ठिठक गईं। दल तुरंत होटल लौटा और तब से वहीं बंद है। स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी पर्यटक होटल में ही रहें। प्रशासन ने होटलों से चैक-आउट पर भी रोक लगाई है।

सगे-संबधी पूछ रहे हैं हालचाल

हर मित्र, हर संबंधी फोन कर सिर्फ एक ही बात कह रहा है, बस सुरक्षित लौट आओ। विपुल ने फोन पर बताया कि हमारी टिकट 26 अप्रेल की है, लेकिन अब तो मन बस घर लौटने को है। यहां हर तरफ फोर्स है, सन्नाटा है, और मन में बेचैनी। पहलगाम की घाटियां अब गवाह हैं उस डर की, जिसे जैसलमेर का हर परिवार महसूस कर रहा है।.सैलानियों का यह दल 20 अप्रेल को श्रीनगर पहुंचा था। वहां से पहलगाम आए और अब गुलमर्ग जाना शेष था, जो अब अधूरा सपना लगता है।

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: आंतकी हमले पर भड़के अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती, कर डाली ये मांग

सहमा है स्वर्णनगरी का मन

जैसलमेर की स्वर्ण रेत भले दूर है, लेकिन वहां के दिल इस वक्त कश्मीर की वीरान घाटियों में कैद हैं। हर पल की खबर, हर सांस की सलामती, यही दुआ है जैसलमेर से पहलगाम तक।

आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत

दरअसल, मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। यह हमला बैसरन घाटी में तब हुआ, जब वहां बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा, नेपाल और UAE के एक-एक पर्यटक तथा 2 स्थानीय लोग भी इस हमले में मारे गए।

यहां देखें वीडियो-