26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: सीजन के पहले फेरे पर जैसलमेर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स

- 57 पर्यटकों में 43 विदेशी शामिल रहे

Google source verification

जैसलमेर. दुुनिया की सबसे आरामदायक ट्रेनों में शुमार की जाने वाली शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स इस पर्यटन सीजन के अपने पहले फेरे पर रविवार को जैसलमेर पहुंची। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार सैलानियों का स्वागत करने के लिए भरपूर इंतजाम किए गए। यहां राजस्थानी अंदाज में ढोल-बाजों की स्वर लहरियों व नृत्य की छटा बिखेरते लोक कलाकारों ने मेहमानों का स्वागत किया। राजस्थानी संगीत की लहरियों पर पर्यटक भी स्वयं को थिरकने से नहीं रोक सके। यहां सजे-धजे ऊंटों ने भी उनका स्वागत किया। पहले फेरे पर ट्रेन में कुल 57 पर्यटक सवार होकर पहुंचे। इनमें 43 विदेशी पर्यटक शामिल रहे। विदेशियों में ज्यादातर अमेरिकन और उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन आदि के सैलानी थे। इसी तरह से ट्रेन में प्रवासी भारतीय भी घूमने आए। बताया जाता है कि इनमें अमेरिका में निवासरत एक परिवार के सदस्य थे, जिनके पारिवारिक सदस्य की आगामी दिसम्बर माह में जैसलमेर के सितारा होटल में शादी होने वाली है।