
Accident.jpg
पोकरण. रामदेवरा की ओर जा रहे एक पदयात्री को अंधेरे में टैक्सी ने टक्कर ने मार दी। इससे वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर सीमा सुरक्षा बल परिसर के पास रात एक टैक्सी की टक्कर से पदयात्री घायल हो गया। रात में कुछ पदयात्री बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा जा रहे थे। इसी दौरान बीएसएफ परिसर के पास पीछे से आ रही एक टैक्सी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मंडोर जोधपुर निवासी विष्णु (18) पुत्र सुरजाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस से घायल को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
