29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को गोद में उठा कर फेरे लेने का वीडियो वायरल, लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में गत दिनों जिस युवती का अपहरण किया गया था, उसका अब एक वीडियो वायरल किया गया है।

2 min read
Google source verification
युवती को गोद में उठा कर फेरे लेने का वीडियो वायरल, लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

युवती को गोद में उठा कर फेरे लेने का वीडियो वायरल, लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

जैसलमेर. जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में गत दिनों जिस युवती का अपहरण किया गया था, उसका अब एक वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी उसे गोद में उठा कर जमीन पर घास में आग जला कर उसके इर्द-गिर्द फेरे ले रहा है। इस बीच सोमवार को लडक़ी के परिजनों और अन्य लोगों ने जिला कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया और कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

गौरतलब है कि यह मामला गत 1 जून का है। जब सांखला गांव में एक युवती को कुछ जने कार में सवार होकर आए और उसके घर के बाहर से अपहरण कर ले गए। बाद में कुछ घंटों के अंतराल में पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर उसके परिवारजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया और जेल भिजवाया।

बदनामी की नीयत से वीडियो वायरल
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे परिजनों का आरोप है कि आगामी 12 जून को युवती की शादी है और ऐसे में उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। उन्होंने मांग की है कि युवती का अपहरण करने और वीडियो वायरल करने करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका आरोप है कि सभी आरोपी छुट्टे घूम रहे हैं और युवती को फिर से अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। परिजनों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सांखला से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथियों ने 1 जून को सुबह घर के आगे से किया। युवती के साथ पुष्पेंद्र सिंह ने एक सुनसान जगह पर घास जला कर उसे जबर्दस्ती गोद में उठाकर फेरे लिए। फेरे लेते हुए का वीडियो भी बनाया और परिजनों को धमकाया।

परिजनों ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं कि लडक़ी को बदनाम कर देंगे व उसकी कहीं और शादी नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि यह मामला सगाई तोडऩे से जुड़ा बताया जाता है। युवती की सगाई पहले कहीं और की गई थी बाद में उसकी पहली सगाई तोडकऱ अन्यत्र की गई।

Story Loader