जन सुनवाई के दौरान हरीसिंह निवासी मोहनगढ़ ने घरों के आगे पानी निकासी की व्यवस्था कराने, गोपालसिंह ने नहर भूमि का तबादला कराने, लालू खां निवासी भीखोड़ाई ने जलग्रहण परियोजना में बकाया भुगतान दिलाने, गोमाराम जयपाल निवासी डांगरी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।