20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण गम्भीरता से निस्तारित कर ‘शून्य’ पर लाएं !

जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं -

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Changani

May 11, 2017

jaisalmer

jaisalmer


जैसलमेर. जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने गुरुवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिलास्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है, उन्हें प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुंचाए। उन्होंने अधिकारियो को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज पकरणों को गम्भीरता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित करने को कहा। उन्होंने एडोप्टर्स को भी निर्देश दिए कि वे पोर्टल में दर्ज जो समस्या निस्तारित हो गई हैं, उसका मौके पर सत्यापन कर उसको भी पोर्टल पर अपडेट करें।
जन सुनवाई के दौरान बडोड़ा गांव की खुशालसिंह की ढाणी निवासी उम्मेदसिंह ने ढाणी में पानी की समस्या से अवगत करवाया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को मौके पर जाकर पेयजल आपूर्ति को सुचारु कराने की बात कही। उन्होंने किरताराम की ढाणी के निवासियों द्वारा पानी आपूर्ति के संबंध में दी गई प्रार्थना पत्र में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टेंकर से पेयजल परिवहन कर इस गर्मी में लोगों को पीने का पानी आवष्यक रूप से उपलब्ध कराएं।
जन सुनवाई के दौरान हरीसिंह निवासी मोहनगढ़ ने घरों के आगे पानी निकासी की व्यवस्था कराने, गोपालसिंह ने नहर भूमि का तबादला कराने, लालू खां निवासी भीखोड़ाई ने जलग्रहण परियोजना में बकाया भुगतान दिलाने, गोमाराम जयपाल निवासी डांगरी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।
जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को सूचना के अधिकार के तहत जो व्यक्ति सूचना मांगता हैं, उनको नियमों के तहत समय पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा।