- नाकाबंदी कर पिकअप व चालक को किया दस्तयाब
लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव में शुक्रवार को एक पिकअप ने एसयूवी व बाहर खड़े उसके चालक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भागे पिकअप चालक को पुलिस ने दस्तयाब किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भाडखा के महंत दौलतनाथ शुक्रवार को अपनी एसयूवी से भादरियाराय माता मंदिर के दर्शनों के लिए आए थे। भादरिया गांव में मंदिर के बाहर गाड़ी खड़ी कर महंत दर्शन करने चले गए और चालक ने एसयूवी को पार्किंग में खड़ी की एवं स्वयं गाड़ी के पीछे खड़ा हो गया। इस दौरान एक पिकअप ने महंत की एसयूवी व खड़े चालक श्यामलाल (36) पुत्र प्रतापराम को जोरदार टक्कर मारी। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लगी। साथ ही एसयूवी का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को लाठी अस्पताल ले जाया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण रैफर कर दिया। 108 एम्बुलेंस से उसे पोकरण अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। भादरिया गांव के पपुसिंह, कंवराजसिंह व आइदानसिंह भाटी ने उसका पीछा किया। साथ ही लाठी पुलिस को सूचना दी। लाठी थानाधिकारी खेताराम सियोल ने भी पीछा शुरू किया और पोकरण थाने में सूचना कर नाकाबंदी करवाई। पोकरण कस्बे के सांकड़ा फांटा के पास पिकअप गाड़ी व चालक को दस्तयाब कर लाठी पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।