
पांच वर्षों में पौधों ने लिया पेड़ों का रूप
पोकरण. कस्बे के पर्यावरणप्रेमी की ओर से गत पांच वर्षों से राजकीय अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। कस्बे के राजकीय अस्पताल में पांच वर्ष पूर्व तीन जुलाई 2016 को शुरू किए गए अभियान के तहत लगाए गए पौधे अब बड़े पेड़ का रूप ले चुके है तथा लोगों को छांव भी नसीब हो रही है। कस्बे के पर्यावरणप्रेमी लालसिंह पंवार ने पांच वर्ष पूर्व पौधरोपण का अभियान शुरू किया था। उनकी ओर से कस्बे के राजकीय अस्पताल में 40 से अधिक पौधे लगाए गए, जो बड़े होकर मरीजों व उनके परिजनों को छाया देने का कार्य कर रहे है। इसके अलावा उनकी ओर से पोकरण के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पौधरोपण किया गया। पांच वर्ष पूर्ण होने पर तीन जुलाई शनिवार को उनकी ओर से जोधपुर में पौधरोपण किया गया। उन्होंने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर दो दर्जन पौैधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि बारिश का दौर शुरू हो जाने पर पुन: अभियान चलाकर नए पौधे भी लगाए जाएंगे।
शिक्षक ने किया पौधरोपण
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोकरण ग्रामीण के शिक्षक विजयसिंह पंवार ने शनिवार को पौधरोपण किया। उन्होंने शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक भंवरदान रतनू के निर्देशन में पौधे लगाए। साथ ही रावणा राजपूत न्याति समाज श्मशान भूमि पर अध्यक्ष प्रतापसिंह भाटी, रघुनाथसिंह चौहान के निर्देशन में पौधरोपण किया। आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक अरुण छंगाणी, जेठूसिंह भाटी के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसी प्रकार उनकी ओर से रामदेवसर तालाब के पीछे माहेश्वरी वाटिका, ओम शांति सामुदायिक भवन, महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम, सेलवी स्थित कदलीवन हनुमान मंदिर आदि जगहों पर पौधरोपण किया गया।
Published on:
04 Jul 2021 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
