24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरण विधायक ने लाठी प्रकरण को लेकर कह दी यह बात,जानिए पूरी खबर

‘अकाल से निपटना व पशुधन को बचाना रहेगी पहली प्राथमिकता’

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

पोकरण विधायक ने लाठी प्रकरण को लेकर कह दी यह बात,जानिए पूरी खबर

पोकरण. पोकरण के नवनिर्वाचित विधायक सालेह मोहम्मद ने कहा कि मतदान के दिन लाठी गांव में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र का आपसी भाईचारा व सद्भाव बना रहे, इसके लिए वे अपनी ओर से प्रयास करेंगे। विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार पोकरण आए विधायक सालेह मोहम्मद ने अपने निवास पर बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि लाठी के लोगों को कानून पर भरोसा रखकर अपने प्रतिष्ठान शीघ्र खोलने चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्य कर रहा है, लेकिन आपसी भाईचारा व सद्भाव नहीं बिगडऩा चाहिए। उन्होंंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं से भी अपने कार्यकर्ताओं से धैर्य व संयम बनाए रखने के लिए आह्वान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी आदरणीय है। वे पहले भी उनका सम्मान करते थे, आज भी सम्मान करते है तथा भविष्य में भी उन्हें पूरा आदर व सम्मान मिलेगा। उन्हें भी जिले में आपसी प्रेम व सद्भाव बना रहे, इसके लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में भीषण अकाल को देखते हुए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना, अभावग्रस्त गांवों में अनुदानित दरों पर चारा डिपो शुरू कर पशुपालकों को राहत देना, पशु शिविर व गौशालाओं को अनुदान दिलाकर क्षेत्र के पशुधन को बचाने को प्राथमिकता बताया।
मंत्री के लिए नहीं है कोई लालसा
मंत्री बनाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं जोधपुर संभाग के है। इससे बड़ी खुशी संभागवासियों के लिए हो नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। पार्टी में कई दिग्गज व अनुभवी नेता जीतकर आए है, उन्हें भी मंत्री बनाया जाएगा। ऐसे में मंत्री पद के लिए उनकी कोई लालसा नहीं है। पार्टी व मुख्यमंत्री जो भी आदेश व निर्देश देंगे, वे उनका एक अनुशासित सिपाही की तरह पालन करेंगे।