26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरण: हनुमान मंदिर में चोरी, छत्तर, नकदी व अन्य समान चुरा ले गए चोर

पोकरण कस्बे के सालमसागर तालाब के पास स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक हनुमान मंदिर में बुधवार की रात दो नकाबपोश युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

पोकरण कस्बे के सालमसागर तालाब के पास स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक हनुमान मंदिर में बुधवार की रात दो नकाबपोश युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार को सुबह चोरी की जानकारी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मंदिर के पुजारी हरिवंश दवे ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार रात वह मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर घर चला गया। गुरुवार को सुबह जब वह मंदिर आया तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो हनुमान प्रतिमा पर लगे छत्तर गायब थे और दानपात्र में नकदी नहीं थी। जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देख तो पता चला कि रात में दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने मंदिर में प्रवेश किया। युवकों ने एक कैमरे की तार तोड़ दी। इसके बाद हनुमान प्रतिमा पर लगे 2-3 किलो के एक बड़े व दो छोटे चांदी के छत्तर चोरी कर लिए। साथ ही दानपात्र में रखी नकदी और मंदिर में रखा अन्य सामान भी चुरा लिया।

फैली सनसनी, लगी भीड़

कस्बे के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नारायण रंगा व पार्षद दिनेश व्यास सहित आस पड़ौस से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सूचना पर थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।