26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

2 min read
Google source verification
सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। गौरतलब है कि गत 24 अक्टूबर को चतुरसिंह पुत्र प्रेमसिंह भोपालसिंह की ढाणी, भणियाणा हाल फिल्ड ऑफिसर चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस कजासर खुहड़ा ने सांकड़ा पुलिस थाने पर रिपोर्ट पेश की कि अडानी कम्पनी माधोपुरा प्लांट के विभिन्न ब्लॉक्स से चोरों की ओर से डीसी केबल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी आदेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम की ओर से शरीक रफीक खान पुत्र नसीर खान निवासी सदरासर की तलाश कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल रूगपुरी, फतेहसिंह, कांस्टेबल भवानीसिंह, जोगाराम, मूलदान, सवाईसिंह, भोपालसिंह तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह को शामिल किया गया।

नकबजनी की वारदात में आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. मोहनगढ़ पुलिस ने नकबजनी की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब ह गत 27 अक्टूबर को जितेन्द्र कुमार पुत्र देवीलाल माहेश्वरी निवासी भणियाणा हाल निवासी वासु मोहल्ला मोहनगढ़ ने रिपोर्ट पेश की कि वह मोहनगढ में किराणा की दुकान चलाता है तथा परिवार सहित वासु पाडा मोहनगढ़ में मकान किराये पर लेकर रहता है। वह परिवार सहित दीपावली पर्व मनाने गांव भणियाणा चले गए थे। गत 26 अक्टूबर को दिन में हमारे मकान मालिक व पड़ौसियों ने फोन कर मुझे सूचना दी कि उसके घर के ताले टूटे हुए है और चोरी हो गई है, जिस पर मैं भणियाणा से मोहनगढ आया और मकान संभाला तो सामान बिखरा हुआ मिला। घर में अलमारियों मे से सोने के गहने व चांदी के बर्तन व नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गये है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोहनगढ़ थानाधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन टीम ने आरोपी गोविन्द पुत्र दशरथ निवासी कजावा बस्ती जैतारण, पाली को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में पुलिस की जांच अभी जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी भवानीसिंह, उप निरीक्षक पुखाराम, हेड कांस्टेबल भोजराजसिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र, गोसाईराम, जयप्रकाश, राजेन्द्र कुमार, संदीप, श्रीरामनाथ, गैनाराम, राजकुमार तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल किए गए।