25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 महीने से पहले जिले को मिला नया कलक्टर, प्रतापसिंह होंगे नए कलक्टर

- प्रतापसिंह होंगे नए जैसलमेर कलक्टर- जिले के उच्च स्तरीय प्रशासन का चेहरा बदला

less than 1 minute read
Google source verification
6 महीने से पहले जिले को मिला नया कलक्टर, प्रतापसिंह होंगे नए कलक्टर

6 महीने से पहले जिले को मिला नया कलक्टर, प्रतापसिंह होंगे नए कलक्टर

सूबे में सरकार परिवर्तन के एक महीने बाद सीमावर्ती जैसलमेर जिले के उच्चस्तरीय प्रशासन का चेहरा बड़े स्तर पर बदल गया है। इसके तहत जैसलमेर के प्रशासनिक मुखिया जिला कलक्टर का तबादला कर दिया गया है। आशीष गुप्ता की जगह अब प्रतापङ्क्षसह नाथावत जैसलमेर के नए कलक्टर होंगे। गुप्ता को जैसलमेर से अलवर कलक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। जबकि प्रतापसिंह वर्तमान में सलूम्बर में कलक्टर के पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि आशीष गुप्ता को जैसलमेर में 6 महीने से भी कम समय तक काम करने का मौका मिला है। उन्होंने गत वर्ष 19 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया था। राज्य सरकार ने बीती देर रात बड़े प्रशसनिक फेरबदल के तहत 72 आईएएस और 131 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 2016 बैच के नए कलक्टर प्रतापसिंह आगामी दिनों में कार्यभार ग्रहण करने जैसलमेर आएंगे।

एडीएम और 3 एसडीएम बदले

एक तरफ सरकार ने जैसलमेर कलक्टर को बदला है वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का भी जिले से तबादल किया है। इसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार को इसी पद पर नोहर लगाया गया है। उनकी जगह अजमेर शहर में कार्यरत परसाराम लेंगे। दूसरी तरफ जैसलमेर के उपखंड अधिकारी जगदीशसिंह आशिया को झुंझुनूं जिले के बुहाना भेजा गया है, उनकी जगह इसी पद पर गोगुंदा में कार्यरत हनुमानसिंह राठौड़ को जैसलमेर भेजा गया है। जिले के भणियाणा में कार्यरत उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को इसी पद पर अलवर के रामगढ़ में लगाया गया है, उनकी जगह सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर में कार्यरत केशव कुमार मीना और फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी के रिक्त पद पर विवेक व्यास को पदस्थापित किया गया है। व्यास वर्तमान में बाड़मेर जिले के बायतु में कार्यरत हैं।