27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रकार वार्ता…. पानी बेचना साबित करो, राजनीति छोड़ दूंगा : रंगा

नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कहा कि कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाने पर उनकी ओर से ट्रैक्टर टंकियों से नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कहा कि कस्बे में जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाने पर उनकी ओर से ट्रैक्टर टंकियों से नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई। जिसको लेकर उन पर पानी बेचने के आरोप लगाए गए। यदि आरोप सिद्ध करते है तो वे राजनीति व जिले की सरहद छोडऩे को तैयार है। पालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने पार्षदों व कांग्रेस नेताओं के साथ शुक्रवार रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कस्बे में गत कुछ माह से जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाई होने पर उन्होंने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की। इसमें भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों ने भी सहयोग किया। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष व एक पार्षद दिनेश सहित कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर पानी बेचने के आरोप लगाए। ऐसे आरोपों से उन्हें दु:ख हुआ है। उन्होंने कहा कि राजनीति करो तो स्वच्छ करो। इन आरोपों के बाद उन्हें धमकियां भी दी जा रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका पर करोड़ों रुपए की रोड लाइटें खरीदने के नाम पर हल्के बल्ब लगाने, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में रंग रोगन के नाम पर लाखों रुपए का गबन करने, आवास योजना में अनियमितता करने को लेकर आरोप लगाए और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष देख रहे है और पोकरण बिक रहा है, लेकिन वे कुछ नहीं बोल रहे है। नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष रंगा ने कहा कि 80 रुपए प्रतिट्रैक्टर टंकी से 50 लाख रुपए का कस्बे का टेंडर हुआ है। 80 रुपए में प्रतिदिन 700 ट्रैक्टर टंकी पानी कैसे और कहां डाला जा रहा है। यह गंभीर जांच का विषय है। इस मौके पर पार्षद मांगीलाल गहलोत, श्रीकिशन प्रजापत, राजेन्द्रसिंह चंपावत, संतोष माली, श्यामलाल, अशोक दैया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय व्यास, भाजपा नेता गंगाराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।