18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी-बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों ने लताड़ा

- दिशा की रात तक चली बैठक में विविध विषयों पर चर्चा, केन्द्रीय मंत्री की हिदायत- समस्याओं का प्रभावी ढंग से करें समाधान  

2 min read
Google source verification
पानी-बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों ने लताड़ा

पानी-बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों ने लताड़ा

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने जैसलमेर जिले में पदस्थापित अधिकारियों को कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की सोमवार को रात तक डीआरडीए सभागार में चली बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जिले के अधिकारियों की तरफ से उनके द्वारा लिखे गए पत्रों का भी समय पर जवाब नहीं दिए जाने को लेकर उनकी खिंचाई की। शेखावत ने पोकरण क्षेत्र में नियुक्त जलदाय विभाग के अभियंता को देखकर तंज कसते हुए कहा कि, आज आपके दर्शन हुए हैं। उन्होंने नवनियुक्त जिला कलक्टर प्रतापसिंह से कहा कि वे योजनाओं में जमीनी स्तर पर हुए कामकाज की सख्ती से मोनेटरिंग करें और रिपोर्ट बनाएं। बैठक में सबसे ज्यादा समय तक जिले में लडखड़़ाई हुई बिजली और पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का मुद्दा छाया रहा। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने भी तल्खी दिखाते हुए जनसमस्याओं को उठाया और उनके निवारण के संबंध में अधिकारियों को ध्यान देने की बात कही।जमीनी स्तर पर योजनाओं की मोनेटरिंग करें

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर मोनिटरिंग कर इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करें। उन्होंने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और उनमें शीघ्रताशीघ्र लक्ष्यानुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी सभी अधिकारियों से उनके विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिले के सम्बन्ध में सडक़, पानी, बिजली एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही विभिन्न स्तर पर लम्बित कार्यो के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में इन विभागों से सम्बन्धित लंबित स्वीकृतियां (तकनीकी, प्रशासनिक एवं वित्तीय) के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए जिन कार्यों के कार्यादेश जारी नहीं हुए हैं अथवा प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी क्रियान्वयन लंबित हैं उसके सम्बन्ध में शीघ्रातिशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए गए।

एक और ड्रोन मंगवाया जाए

बैठक में स्वामित्व योजना के तहत जारी पटट्े, अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पद, पानी व बिजली की सुचारू आपूर्ति, जलजीवन मिशन के तहत जारी कनेक्शन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर मोनीटरिंग करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत दिलवाने की बात कही। उन्होंने जिले में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए एक और ड्रोन मंगवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही अवैध कनेक्शनों पर भी सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकतम प्रचार-प्रसार कर आमजन तक पहुंचाने की बात कही।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बैठक के संबंध में बिंदुओ का एजेंडावार विवरण प्रस्तुत किया। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके संबंध में शेखावत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, चंद्रप्रकाश शारदा, सुनिता भाटी, कंवराजसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।