
राजेन्द्रसिंह देणोक/जैसलमेर. Rajasthan Assembly Election 2023: मई का महीना हो और जैसलमेर की यात्रा का कार्यक्रम बन जाए तो एकबारगी माथे पर शिकन आना तय है। मई-जून में यहां का तापमान आमतौर पर 40 डिग्री से ज्यादा ही रहता है। लेकिन, जैसा आप समझ रहे हैं वैसा इस बार नहीं है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच बारिश ने फिजां बदल दी है। पाली से तीन सौ किलोमीटर की यात्रा कर मैं भरी दोपहरी में खेतोलाई गांव पहुंचा। यह वही गांव है जो 11-13 मई 1998 के परमाणु परीक्षणों का गवाह बना। सड़क से कुछ अंदर की तरफ बसे गांव खेतोलाई की तरफ गाड़ी घुमाई तो खेळी पर बड़ी संख्या में मवेशी नजर आए। मेरी आंखें ग्रामीणों को तलाश रही थी, लेकिन कोई दिखा ही नहीं। ठेठ अंदर गलियों में पहुंचा तो एक दुकान के बाहर सेवानिवृत्त शिक्षक मानाराम विश्ननोई से मुलाकात हुई।
विश्नोई ने चाय-पानी की मनुहार की और फिर सामने दिख रही पानी की टंकी (जीएलआर) की तरफ इशारा करते हुए बोले-यहां पानी का भारी संकट है। कई दिन पानी नहीं आता। गांव में सात से आठ हजार मवेशी है। दुकान पर बैठे अनिल ने कहा, देश ताकतवर हुआ, लेकिन हमें क्या मिला। उन्होंने परमाणु रेडिएशन से होने वाली बीमारियों की नियमित जांच की मांग उठाई। यहां से मैंने फिर जैसलमेर की राह पकड़ी। जैसलमेर की मुख्य सड़कें कई किलोमीटर तक सीधी सपाट हैं। पेट का पानी भी नहीं हिलता। रंग-रोगन और स्वच्छता के नारे देखकर बासनपीर ग्राम पंचायत भवन के आगे रुका तो यहां कृषि पर्यवेक्षक मनीषकुमार से मिलना हुआ। उन्होंने कहा, यहां एक भी किसान नहीं है, क्योंकि किसी भी ग्रामीण के पास जमीन नहीं है। पंचायत भवन के बाहर बने एक शौचालय पर ताला लगा हुआ था। थईयात गांव का हकीमाराम ड्राइविंग करता है। गांव में प्रवेश करते ही पहली मुलाकात उसी से हुई। बात छेड़ी तो हकीमाराम ने थईयात में पानी की समस्या पर सरकार को जमकर कोसा। सामुदायिक भवन में बैठे बुजुर्ग सांगाराम बाहर आ गए। बोले-जैसलमेर से गांव की दूरी ज्यादा नहीं है, लेकिन पानी, बिजली और सड़कों के हालत देखकर ऐसा लगता नहीं। सीमांत क्षेत्र जैसलमेर पर्यटन और ग्रीन एनर्जी का हब जरूर बना है, लेकिन यहां के बाशिदों को अभी भी पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के हित में
पोकरण के हृदय स्थल गांधी चौक में मिठाई की दुकान चलाने वाले कैलाश पुरोहित ने बताया सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं। धरातल पर उनका क्रियान्वयन हो तो ही इनकी सार्थकता सिद्ध होगी। सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के हित में है। पोकरण में भी सरकार ने ट्रॉमा सैंटर, जिला अस्पताल जैसी कई सौगातें दी हैं, जिनका काम पूरा होने पर लोगों को राहत मिलेगी।
लपकों पर नियंत्रण नहीं, सैलानी परेशान
जैसलमेर में हर साल लाखों सैलानी आते हैं। जैसलमेर की इकोनॉमी में पर्यटन का बड़ा हिस्सा है। सोलर और विंड एनर्जी का हब बनने के बाद यहां पर्यटन की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं। लेकिन, यहां लपके बड़ी समस्या है। सम में ऊंट और जीप की सफारी कराने वाले लोगों के पास न तो किसी तरह का लाइसेंस और न ही पर्यटन विभाग और पुलिस का इन पर नियंत्रण। चर्चित गांव कुलधरा में सैलानियों के साथ आए गाइड जितेंद्र सिसोदिया कहते हैं, लपकों के कारण जैसलमेर की छवि खराब हो रही है। इनके खिलाफ सख्ती की जानी चाहिए। साथ ही जैसलमेर में सिविल एयरपोर्ट पर नियमित हवाई सेवा और बड़े शहरों से सीधी रेल सेवा होना जरूरी है।
समस्याएं ये भी
पोकरण में ट्रोमा सेंटर के निर्माण का लोगों को अब भी इंतजार है। पोकरण में कृषि महाविद्यालय व सांकड़ा गांव में राजकीय महाविद्यालय बिना भवन ही चल रहे हैं। जैसलमेर से म्यांजलार तक भारतमाला रोड प्रोजेक्ट डीएनपी की आपत्तियों से अटका हुआ है। घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने की योजना भी गति नहीं पकड़ रही। राजकीय स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षकों के पद 30 फीसदी से लेकर 80 प्रतिशत तक रिक्त हैं।
Updated on:
06 May 2023 09:54 am
Published on:
06 May 2023 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
