30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक, पूर्व सीएम ने शेयर की फोटो, जैसलमेर के चार वन्यजीव प्रेमियों की दर्दनाक मौत से मची सनसनी, शोक में बाजार बंद

Jaisalmer Accident News: इस हादसे में वन्य जीव प्रेमी राधे श्याम विश्नोई, कंवराज सिंह, श्याम फौजी और वन कार्मिक सुरेन्द्र चौधरी की जान चली गई। चारों को सूचना मिली थी कि जंगलात इलाके में हिरण का शिकार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

वन्यजीव प्रेमियों की सड़क हादसे में मौत, फोटो - पत्रिका

Jaisalmer News: जैसलमेर में देर रात हुआ सड़क हादसे के बाद जैसलमेर के जिले में लाठी इलाके के बाजार बंद किए गए हैं। पशु प्रेमियों मेंं शोक है और इस घटना के बाद से हर कोई हैरान हैं। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दुख व्यक्त किया है और जांच की बात कही है। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने फोटो शेयर किया है और अपना दुख व्यक्त किया है। इस घटना से हर कोई सदमे में है।

दरअसल कल रात लाठी थाना इलाके में एक कैंपर गाड़ी को सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कैंपर में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों के शव कई घंटे के प्रयास के बाद जैसे तैसे बाहर निकाले जा सके। इस हादसे में वन्य जीव प्रेमी राधे श्याम विश्नोई, कंवराज सिंह, श्याम फौजी और वन कार्मिक सुरेन्द्र चौधरी की जान चली गई। चारों को सूचना मिली थी कि जंगलात इलाके में हिरण का शिकार किया जा रहा है। वहां पहुंच पाते इससे पहले ही भीषण सड़क हादसा हुआ और चारों की जान चली गई। चारों के शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाना है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में यहां शादी में बवाल, स्टेज पर चढ़े गुंडे, दूल्हे के सामने दुल्हन से की शर्मनाक हरकतें, फिर आया ट्वीस्ट

वन्य जीव प्रेमियों की मौत पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सालेह मोहम्मद, समेत अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है। घटना से हर कोई सदमे में है। वन और वन्य जीवों की जान बचाने के लिए राधेश्याम विश्नोई को सेंचुरी एशिया यंग नेचरिस्ट अवॉर्ड, विश्नोई समाज द्वारा सम्मान दिया जा चुका है। एक हजार से भी ज्यादा हिरणों की जान उन्होंने बचाई थी। वे कई संस्थाओं से जुड़े हुए थे जो वन्य जीवों के लिए काम करती हैं। उनके साथियों ने मिलकर कई वन्य जीवों की जानें बचाई थीं। साथ ही वन बचाने को लेकर भी वे काम करते थे।

Story Loader