
wedding demo pic
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक गांव में सोमवार रात एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गया, जब कुछ नशे में धुत युवकों ने समारोह में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की और दुल्हन के परिवार पर हमला बोल दिया। घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ का माहौल हो गया और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के पहरे में शादी हो सकी। बदमाशों और गुंड़ों ने दुल्हन तक से शर्मनाक हरकतें कर डाली। मामले की जांच पचेरी कलां थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा से एक बारात सोमवार रात गांव पहुंची थी। सारे आयोजन शांति पूर्ण चल रहे थे। दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर थे, लोग खाना खा रहे थे और कुछ उनके साथ फोटो खींचा रहे थे। कुछ देर के बाद ही फेरे होने थे, लेकिन इस बीच अचानक कुछ बिन बुलाए लोग वहां आ पहुंचे। वे शराब के नशे में थे। आते ही उन्होनें तोड़फोड़ शुरू कर दी और सीधे स्टेज पर पहुंच गए। दुल्हन और उसके दूल्हे पर अश्लील टिप्पणी की और दुल्हन को गलत तरह से छूने लगे और गंदी हरकतें की।
इस घटना के दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने शराबियों को काबू करने का प्रयास किया तो उन्होनें मारपीट शुरू कर दी और साथ ही पथराव कर ड़ाला। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद वहां भगदड़ मच गई। करीब दो सौ से भी ज्यादा मेहमान बिना खाना खाये चले गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस पहुंचती इससे पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर काफी देर तक मोर्चा संभाला। पुलिस की मौजूदगी में ही फेरे हुए और दुल्हन विदा हुई। उसके बाद कल दोपहर में पुलिस थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस को बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ युवकों ने माहौल खराब किया। थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया है। अब आरोपी फरार हैं। उनके द्वारा की गई हरकतें उनके ही खिलाफ हो गई।
Published on:
14 May 2025 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
