15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रामदेवरा: सीसी सड़क को तोड़ा और मलबे को सड़क पर रख कर भूले जिम्मेदार

रामदेवरा क्षेत्र मे यात्री टीन शेड के नीचे बनी सीसी सडक़ को तोडऩे के बाद मलबे को सडक़ के ऊपर से न हटाकर टूटी सडक़ पर ही छोड़ दिया गया है।

रामदेवरा क्षेत्र मे यात्री टीन शेड के नीचे बनी सीसी सडक़ को तोडऩे के बाद मलबे को सडक़ के ऊपर से न हटाकर टूटी सडक़ पर ही छोड़ दिया गया है। क्षतिग्रस्त सडक़ के किनारे स्थित दुकानों के व्यापारियों व सडक़ पर चलने वाले राहगीरों को मलबे से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां टीन शेड के नीचे दुकानों के आगे से होकर गुजर रही सीसी सडक़ के तोड़े मलबे को नहीं हटाने से पिछले एक सप्ताह से स्थानीय व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और वाहन चालकों को भी सडक़ पर जमा मलबे की वजह से आवागमन में असुविधा हो रही है। कस्बे में मुख्य बाजार से लेकर टीन शेड होते हुए नोखा चौराहे तक जाने वाली सीसी रोड पर निर्माण कार्य को लेकर सडक़ को टीन शेड के नीचे करीब 200 मीटर तक तोड़ा गया है, वहीं मलबे को हटाकर सडक़ का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही किया गया है।

सडक़ की गुणवत्ता सही नहीं होने पर वापस निर्माण

टीन शेड के नीचे नोखा चौराहा के समीप से होते हुए विश्वकर्मा धर्मशाला तक कुछ साल पहले सीसी सडक़ बनाकर निर्माण करवाया था। सडक़ की गुणवत्ता पर जिम्मेदारों ने उस दौरान ध्यान विशेष ध्यान नही दिया। अब उसी सीसी सडक़ को तोड़ कर वापस बनाया जा रहा हैं। सडक़ का आधा हिस्सा कुछ समय पहले तोड़ कर वापस बनाया जा चुका है। आधा हिस्सा पर सीसी सडक़ का निर्माण वापस होगा। टीन शेड के नीचे से होकर गुजरने वाली मुख्य सडक़ पर 24 घंटे वाहनों और राजगीरो का आना जाना लगा रहता है। गौरतलब है कि सडक़ के दोनो किनारे की तरफ धर्मशाला,होटल और विभिन्न दुकानें है।