25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER POKARAN NEWS पोकरण क्षेत्र में ये हुए धार्मिक अनुष्ठान, भक्तो ने की पूजा

जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

3 min read
Google source verification
pokaran

pokaran

पोकरण. स्थानीय रामदेवसर तालाब के उत्तर दिशा में पाल के नीचे वर्षों पुराने बाबा रामदेव का जीर्णोद्धार कर शुक्रवार की रात्रि में जागरण व प्रसादी का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व यहां बाबा रामदेव का मंदिर स्थापित किया गया था। यह मंदिर वर्षों से बंद पड़ा था तथा यहां आसपास बड़ी संख्या में झाडिय़ां लग जाने से मंदिर तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था। यह मंदिर खण्डहर होने लगा था तथा चारों तरफ अतिक्रमण हो गए थे। गत दिनों रामदेवसर तालाब की खुदाई के दौरान झाडिय़ों की सफाई करने पर मंदिर की जानकारी हुई। सामाजिक कार्यकर्ता बलवंतसिंह जोधा ने जनसहयोग से यहां आसपास झाडिय़ों की सफाई करवाई तथा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। शुक्रवार रात्रि में मंदिर में बाबा रामदेव की तस्वीर लगाकर व पगलिये की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई तथा यहां जम्मा जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी घनश्याम शांडिल्य के सानिध्य में राव भोमसिंह तंवर ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। रात्रि में मेघवाल समाज के रिखियों की ओर से जम्मा जागरण लगाया गया, जिसमें बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। रामस्नेही संत गोपालदास महाराज, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष राणीदानसिंह भाटी, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक रावलसिंह केलावा, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश सचिव खेताराम लीलड़, सेवानिवृत जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता गोपालसिंह भाटी, गुलाबसिंह चंपावत, नीतेश छंगाणी, प्रदीपसिंह भाटी, डॉ.राजेन्द्रसिंह भाटी, चंदनसिंह राठौड़, उम्मेदसिंह राठौड़, बाबा रामदेव समाधि समिति रामदेवरा के समंदरसिंह तंवर, रावतसिंह, माधोसिंह, रेंवतसिंह, खींवसिंह, दिलीपसिंह, लूणकरण चाण्डक, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

क्षेत्र के नाचना गांव में शनिवार को धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। गांव में स्थित शनि मंदिर में शनिवार को सुबह नौ बजे शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर से रवाना हुई तथा अस्पताल रोड, बस स्टैण्ड, महाजन पाड़ा, सोनी पाड़ा, सुथार पाड़ा, राजपूत मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला से होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान शनिदेव सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां सजाई गई थी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों के बाद शाम के समय आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।

क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित संत हरवंशसिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज की समाधि पर दो दिवसीय विष्णु महायज्ञ शनिवार को शुरू हुआ। शनिवार को सुबह मुख्य यजमान धूड़चंद गांधी ने आचार्य पंडित महेन्द्र पुरोहित व रमेश पुरोहित के सानिध्य में गणपति पूजन, स्वातिवाचन, मातृत्व पूजन, बुध पूजन कर अग्नि प्राकट्य किया। इसके बाद हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें जगदम्बा सेवा समिति के व्यवस्थापक जुगलकिशोर आसेरा, राधेश्याम गांधी, घनश्याम पालीवाल, लाभूराम, शैतानसिंह, सूरजमल शर्मा ने अपनी ओर से आहुतियां दी। देर शाम तक भी हवनात्मक यज्ञ चलता रहा। रविवार को सुबह सवा 11 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।

क्षेत्र के रामदेवरा गांव में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर प्रवेश द्वार पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शुक्रवार रात्रि में आयोजित जागरण की शुरूआत बाबा रामदेव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर भजन गायकों ने बाबा रामदेव के विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर श्रोता भाव विभोर हो गए। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भजनों पर श्रोता झूम उठे। शनिवार को सुबह आरती के साथ जागरण संपन्न हुआ।

क्षेत्र के रामदेवरा गांव में ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की व्यापक चहल पहल देखने को मिली। शनिवार को द्वादशी के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक जारी थी। शनिवार को जोधपुर , जयपुर , दिल्ली, पाली, उदयपुर , बीकानेर सहित विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी भी की। जिससे बाजार में भी गहमा गहमी देखने को मिली।