
लीलण एक्सप्रेस के इंजन में फंसी भेड़, आधा घंटा खड़ी रही रेल
लाठी क्षेत्र के चांधन गांव के पास गुरुवार को लीलण एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक भेड़ इंजन में फंस गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस मौके पर ही खड़ी रही। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार बीकानेर से जैसलमेर की तरफ जा रही लीलण एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे चांधन क्षेत्र के सांवला गांव के पास पहुंची। पशुपालक देवीसिंह अपनी भेड़ें रेलवे पटरियों के पास चरा रहा था। कुछ भेड़ें रेलवे ट्रेक पर भी थी। इस दौरान एक भेड़ रेल की चपेट में आ गई और भेड़ इंजन में फंस गई। जिससे भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
आधे घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस
इंजन में भेड़ के फंसने के कारण लीलण एक्सप्रेस को मौके पर ही रोक दिया गया। इसके बाद मृत भेड़ को इंजिन से निकाला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस रेलवे ट्रेक पर ही बीच रास्ते खड़ी रही। कड़ाके की ठंड के मौसम में बीच रास्ते रेल रुक जाने के कारण यात्रियों को परेशानी से रु-ब-रु होना पड़ा। साथ ही रेल भी आधा घंटा देरी से जैसलमेर पहुंची।
पशुपालकों ने जताया रोष, सुरक्षा की मांग
क्षेत्र के देवीसिंह सहित अन्य पशुपालकों ने बताया कि रेलवे पटरियों के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जिसके कारण आए दिन पशुओं के रेल की चपेट में आने से हादसे होते रहते है। रेलवे ट्रेक के आसपास खाली जमीन पर पर्याप्त चारा उपलब्ध होता है। इसलिए पशु भी यहीं चरने के लिए आते है। उन्होंने बताया कि पशुओं की सुरक्षा के लिए पटरियों के पास जाली लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, ताकि ऐसे हादसों से पशुओं को बचाया जा सके, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
11 Jan 2024 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
