18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए इस समाज ने उठायी आवाज

दुष्कर्म व हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए

2 min read
Google source verification
Jaisalmer Patrika

Patrika news

लाठी(जैसलमेर). पीपा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सुपुर्द कर समाज की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। महासभा के जिलाध्यक्ष लीलाधर दैया, नवल चौहान, प्रताप दैया, सुंदरलाल, मोहनलाल, द्वारकाप्रसाद, हुकम, विनोद, सुभाष, कमल, विमल, गणपत ने मंगलवार को जिला कलक्टर से भेंट की और ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि बायतु के चवा गांव में समाज की एक लडक़ी के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

IMAGE CREDIT: Patrika

अनियमितताओं की शिकायत, सौंपा ज्ञापन
पोकरण. ग्राम पंचायत ओढाणिया के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण कार्यों में कथित तौर पर की जा रही अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को प्रेषित अपने ज्ञापन में बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत ओढाणिया में ग्राम पंचायत की ओर से टांका निर्माण, शौचालय निर्माण, इंटरलोकिंग सडक़ निर्माण सहित विभिन्न निर्माण व विकास कार्य करवाए जा रहे है, जिनमें कई जगह अनियमितता बरती जा रही है।

धरना व अनशन जारी
मदासर (पोकरण). ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अतिक्रमण को हटाने, ग्राम पंचायत की ओर से की जा रही अनियमितताओं की जांच को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना व अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि ग्रामीणों की ओर से अपनी मांगों को लेकर गत 16 जून से धरना दिया जा रहा है।धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि गत चार दिनों से ग्राम पंचायत कार्यालय के ताले लगे हुए है तथा अब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से न तो उनकी सुध ली गई है, न ही उन्हें कोई आश्वासन दिया जा रहा है। धरनार्थियों के साथ सागरराम व राजाराम चार दिन से अनशन पर बैठे है। जिससे उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ रही है।